02 8 https://jaivardhannews.com/police-post-will-open-in-kumbhalgarh-fort-and-shrinathji-temple-in-nathdwara-announcement-of-senior-civil-court-and-animal-husbandry-training-institute/

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का चौथा बजट पेश किया। बजट में राजसमंद को भी कई सौगातें मिली है। जिले के नाथद्वारा नई पुलिस चौकी खोलने और पशुपालक प्रशिक्षण संस्थान की घोषणा की। श्रीनाथजी मंदिर और कुंभलगढ़ में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की गई है। नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर और महाराणा प्रताप की जन्म स्थली कुंभलगढ़ में देश विदेश से बड़ी तादाद में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। पुलिस चौकी खोलने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। पुलिस चौकी खुलने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा मिल सकेगी।

नाथद्वारा स्थित जिले के सबसे बड़े 200 बेड उपजिला अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की गई। अब जिले में राजसमंद मुख्यालय आरके अस्पताल के अलावा नाथद्वारा जिला अस्पताल होगा। मुख्यमंत्री ने नाथद्वारा विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ सीपी जोशी की अनुशंसा पर जिला अस्पताल खोलने की घोषणा हुई है।

राजसमंद में ये सौगातें मिली

राजसमंद जिला मुख्यालय पर नर्सिंग कॉलेज खुलेगा। राजसमंद के भीम में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई। राजसमंद के राछेटी एवं साकरड़ा (आमेट) में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की गई। क्षतिग्रस्त सड़कों के मेजर रिपेयर और उन्नयन कार्य करवाने के लिए 49 करोड़ की लागत से नाथद्वारा-पाखंड वाया कोठारिया, कडिया-घोड़ाघाटी(नाथद्वारा) और मादड़ी-आमेट-देवगढ़-ताल-लसानी (भीम) कार्य किया जाएगा। राजसमंद में 50 करोड़ की लागत से टॉउन हॉल का निर्माण होगा। नाथद्वारा में सौंदयीकरण और अन्य आधारभूत कार्य होंगे। जल जीवन मिशन के अंर्तगत राजसमंद जिले के गांवों की आबादी को लाभांवित करने के लिए क्षेत्रीय जल प्रदाय परियोजना की डीपीआर तैयार की जाएगी। रेलमगरा में वरिष्ठ सिविल न्यायालय। नाथद्वारा-राजसमंद में पशुपालक प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा। राजसमंद जिले में 30 करोड़ रूपए की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी