राजनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल फोन को तलाश कर वापस उनके मालिकों तक पहुंचा दिए। थाना में फोन गुमशुदगी के मामले बढ़ने लगे थे। पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर गुम हुए फोन की तलाश की। पुलिस ने 2 महीने में विभिन्न तरह से फोन की तलाश कर फोन जब्त किए। इसके बाद पुलिस ने उनके मालिकों को थाने में बुलाकर फोन लौटाए।
राजनगर थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि थाना क्षेत्र में मोबाइल गुम होने के बढ़ते मामलों को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 2 महीने तक लगातार मेहनत कर 3 लाख कीमत के 22 मोबाइल ढूंढ निकाले। शुक्रवार को फोन मालिकों को बुलाकर मोबाइल लौटाए गए।
मोबाइल मालिकों ने बताया कि फोन गुम होने के बाद पुलिस में शिकायत दी थी। कई दिनों तक फोन नहीं मिलने पर आस ही छोड़ दी थी। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गुम और चोरी हुआ मोबाइल उन्हें वापस मिल जाएगा। कई लोगों को अच्छी हालत में मोबाइल वापस मिले हैं। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।