Site icon Jaivardhan News

Public Questions : डॉक्टर पर हमले से दिए ज्ञापन, लोगों ने भी उठाए सवाल, लिखा व्यवहार ठीक नहीं

doctor protest rajsamand
Public Questions : डॉक्टर से मारपीट के बाद लोगों ने उठाए गंभीर सवाल, लिखा व्यवहार ठीक नहीं

Public Questions : राजसमंद शहर में स्थित हैप्पी चाइल्ड केयर हाॅस्पीटल (Happy child care hospital) में 7 मई शाम डॉ. अशोक कुमावत पर हमले के बाद सभी निजी हॉस्पीटल, सरकारी डॉक्टर्स व सेवानिवृत चिकित्सकों ने जिला कलक्ट्री पहुंचकर कलक्टर डॉ. भंवरलाल व एसपी मनीष त्रिपाठी से मुलाकात की। साथ ही सीएम के नाम ज्ञापन दिए गए। दूसरी तरफ मीडिया कवरेज की खबरों व सोशल मीडिया पर लोगों ने गंभीर सवाल उठाए और गुस्सा भी दिखाया। किसी ने डॉक्टर को भगवान का प्रतिरूप बताया, तो किसी ने पैसा कमाने की दुकान करार दे दिया। पीडित डॉक्टर की बात, पुलिस का पक्ष सामने आने पर लोगों ने आरोपी भैरूलाल वैष्णव की मजबूरी को भी समझने व सामने लाने की बात कही। आरोपी फिलहाल पुलिस कस्टडी में है। इस बीच सरकारी, गैर सरकारी व रिटायर चिकित्सकों ने एसपी व कलक्टर से मुलाकात कर सख्त सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग दोहराई है।

Doctor assaulted in hospital : 7 मई को हुई घटना में डॉ. अशोक कुमावत के साथ हमले के सीसीटीवी फुटेज, पुलिस कार्रवाई व चिकित्सकों द्वारा उठाई गई मांग को सभी मीडिया संस्थानों द्वारा प्रमुखता से दिखाया व खबरें प्रकाशित की गई। इन्हीं खबरों के नीचे लोगों ने कमेंट के जरिए गंभीर सवाल उठाए, जो भी विचारणीय है। आखिर लोगों में डॉक्टर्स के प्रति इतना गुस्सा क्यों है, क्या कहीं न कहीं लोग चिकित्सकों से परेशान हैं। इस तरह के कई सवाल हर किसी के जेहन में उठ रहे हैं। लोगों का गुस्सा और उसके नजरिए के तौर तरीके भी अलग हो सकते हैं, मगर इस घटना के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा और आक्रोश व्यक्त किया है।

Doctor Protest : चिकित्सकों ने कलक्टर- एसपी को सौंपे ज्ञापन

Doctor Protest : राजसमंद में डॉ. अशोक कुमावत पर हमले की घटना के बाद सरकारी, गैर सरकारी व सेवानिवृत चिकित्सक एकत्रित हुए और जिला कलक्ट्री पहुंचे। चिकित्सकों ने जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे और प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग उठाई गई। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें सरकार के पास लंबित डॉक्टर्स सुरक्षा कानून को लागू करवाने की मांग उठाई गई। एसपी ने डॉक्टर्स की बात को तसल्ली से सुना और नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पीड़ित डॉ. अशोक कुमावत के अलावा दो दर्जन से ज्यादा चिकित्सक मौजूद थे।

Public Questions : अब देखिए, कमेंट में किसने क्या लिखा है….

Exit mobile version