Raj Shekhawat https://jaivardhannews.com/raj-shekhawat-2-crore-reward-for-lawrences/

Raj Shekhawat : क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने लौरेंस गैंग के साथियों पर 2 करोड़ 44 लाख का इनाम घोषित कर दिया। राज शेखावत का कहना है कि आतंकी गतिविधियां करने वाले व आतंकवादी अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, वीरेन्द्र चारण जैसे मॉस्टे वांटेड क्रिमनलो पर लगाम लगाने के लिए क्षत्रिय करणी सेना ने ये इनाम रखा है। उनका कहना है कि जो कोई भी व्यक्ति इन आरोपियों को ठोकेगा अर्थात मारेगा उसे क्षत्रिय करणी सेना द्वारा पुरूस्कार राशि दी जाएगी। आपको बता दें कि राज शेखावत ने पूर्व में भी लौरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रूपए नकद पुरूस्कृत करने की घोषणा की थी। राज शेखावत ने घोषणा करते हुए कहा कि अमर शहीद सुखदेवसिंह गोगामेड़ी के हत्यारों व उनकी हत्या की साजिश रचने वाले आरोपियों को ठोका जाएगा। उन्होने आगे कहा कि हम क्षत्रिय धर्म का निर्वहन करें और देश को आतंकवाद व भय से स्वतंत्र करे। उन्होनें अंतिम में कहा कि मां करणी का आशीर्वाद सदैव बना रहे। Sheela Shekhawat

Rajput Karni Sena : क्षत्रिय करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों पर भारी इनाम घोषित किया है। इस घोषणा के मुताबिक, गैंग के प्रमुख सदस्यों को पकड़वाने या उन्हें मार डालने वाले को भारी नकद इनाम दिया जाएगा। सेना ने अनमोल बिश्नोई के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम रखा है, जो कि सबसे अधिक है। गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के लिए भी 51-51 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा, संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण के सिर पर 21-21 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। यह इनाम घोषणा गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। हालांकि, इस तरह के इनाम घोषित करने पर कानूनी और नैतिक सवाल उठ रहे हैं। Mahipal Singh Makrana

ये भी पढ़ें : Royal Family Udaipur : महाराणा महेंद्रसिंह के अंतिम दर्शन के लिए CM समेत उमड़ा मेवाड़ व मारवाड़

Sukhdev Singh Gogamedi : पिछले साल की थी गोगामेड़ी की हत्या

Sukhdev Singh Gogamedi : पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा की जा रही हत्याओं ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। गैंग ने न केवल राजनीतिक हस्तियों बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को भी निशाना बनाया है। पिछले साल 5 दिसंबर को जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या एक बड़ा झटका था। श्याम नगर इलाके में बदमाशों ने गोगामेडी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसी तरह, 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की भी हत्या कर दी गई थी। सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाई थीं। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। सलमान खान को भी लॉरेंस गैंग द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं। गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। Lawrence Bishnoi

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com