Rajasthan weather update https://jaivardhannews.com/rajasthan-weater-update-or-rain-alert/

Rajasthan Weater Update : राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। रविवार को पूरे दिन मौसम साफ रहने के बाद शाम को अचानक जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में बादल छा गए। इसके पहले टोंक, जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर, बारां, गंगानगर और हनुमानगढ़ में दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी तापमान में इसी तरह का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। साथ ही, 18 से 20 फरवरी के बीच प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

सबसे गर्म स्थान रहा बाड़मेर

Weather update : राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, जालोर और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा। डूंगरपुर में यह 33.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.6 डिग्री, अजमेर में 32.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री, जोधपुर में 32.9 डिग्री, नागौर में 31.9 डिग्री, धौलपुर में 30.4 डिग्री, बीकानेर में 30.9 डिग्री, फलोदी में 30.8 डिग्री, दौसा में 30.5 डिग्री और जयपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बादलों की आमद से बदला मौसम

Mosam : रविवार को दिनभर आसमान साफ रहने के बाद शाम होते-होते राजस्थान के कई जिलों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। बीकानेर, जोधपुर, चूरू, नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, अजमेर, सीकर और झुंझुनूं में देर रात बादल छा गए। इस बदलाव के कारण रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई और हल्की ठंडी हवाएं भी चलने लगीं।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलाव

Rain Alert : मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते राजस्थान के मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। इस प्रभाव के कारण प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने सोमवार को राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है, लेकिन 18 से 20 फरवरी के बीच हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Jaivardhan-News-Whatsapp-Channel-01-1024x116.jpg

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा

Rajasthan Weather : राजस्थान में फरवरी के महीने में ही तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाना अप्रत्याशित है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।

किसानों को सलाह

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम के इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी फसलों की सुरक्षा करें। यदि अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश होती है तो रबी फसल पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए किसानों को सिंचाई और उर्वरक प्रबंधन में सतर्कता बरतनी चाहिए।

देखिए राजस्थान में अभी कितना चल रहा तापमान

Tapman in rajasthan 01 https://jaivardhannews.com/rajasthan-weater-update-or-rain-alert/
This image has an empty alt attribute; its file name is Jaivardhan-News-Whatsapp-Channel-01-1024x116.jpg

Author

  • Laxman Singh Rathor in jaivardhan News

    लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Chief Editor, Managing Director

By Laxman Singh Rathor

लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com