SDM Rajsamand https://jaivardhannews.com/rajasthans-283-ras-transferred-24-tehsildar-promoted-in-ras/

राजस्थान में आधीरात को प्रशासनिक तंत्र में बड़ा बदलाव हुआ है। 283 RAS के तबादले हुए। वहीं 111 SDM तबादले हुए साथ ही 24 तहसीलदार आरएएस में प्रमोट किए। राजसमंद में 4 आरएएस अधिकारियों को इधर उधर कर दिया है। राजसमंद में जिला परिषद एसीईओ डॉ. दिनेश राय सापेला को राजसमंद उपखंड अधिकारी नियुक्त किया है, जबकि कुंभलगढ़ एसडीएम परसाराम टांक का किशनगढ़ तबादला कर दिया, जबकि बीकानेर के बज्जु एसडीएम जयपालसिंह राठौड़ को कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी पद पर लगाया गया है। इसी झालावाड़ा जिले के पिडावा उपखंड अधिकारी उम्मेदसिंह द्वितीय को भीम उपखंड अधिकारी पद पर नियुक्त किया है। श्रीनाथजी मंदिर मंडल नाथद्वारा के सम्पदा अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी का राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में उप निदेशक पद पर तबादला किया है, जबकि बृजेश गुप्ता को सम्पदा अधिकारी लगाया है, जो पहले तहसीलदार भी रह चुके हैं।

284 RAS अफसरों के तबादलों में सरकार ने उन 98 स्थानों पर अफसरों को तैनात किया है, जो पिछले काफी समय से रिक्त पड़े थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात उपखंड अधिकारियों को भी बदला गया है। जिलों में तैनात 111 एसडीएम बदल दिए गए हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की प्रशासनिक सरकार में बड़ा बदलाव करके गहलोत यह संकेत देना चाहते हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद चाहे जो भी मंत्री बने, अफसर उनके हिसाब से ही काम करेंगे।

सरकार ने प्रियंका गोस्वामी को जीएडी से हटाकर राज्य सूचना आयोग में सचिव बनाया है। यूडीएच में संयुक्त सचिव त्रिभुवनपति को कॉलेज शिक्षा में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी है। जेडीए में अतिरिक्त आयुक्त श्रुति भारद्वाज को जल संसाधन में संयुक्त सचिव लगाया गया है। सरकार ने तीन जिलों में नए डीएसओ भी नियुक्त किए हैं।

  • त्रिभुवनपति, संयुक्त सचिव नगरीय विकास से अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर
  • पुष्पा सत्यानी, राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर से संयुक्त सचिव पीएचईडी जयपुर
  • श्रुति भारद्वाज, अतिरिक्त आयुक्त, जेडीए से संयुक्त सचिव जल संसाधन, जयपुर
  • रामदयाल मीणा-2, एडीएम सिटी कोटा से यूआईटी सचिव चित्तौड़गढ़
  • खजान सिंह, निदेशक गोपालन से एडीएम भिवाड़ी
  • अरुण कुमार पुरोहित, एडीशनल डीसी जोधपुर से आयुक्त नगर निगम जोधपुर
  • प्रियंका गोस्वामी, संयुक्त सचिव, जीएडी से सचिव राज्य सूचना आयोग
  • जगजीत सिंह मोगा, एडीएम-2, जयपुर से सचिव प्रशासन जयपुर डिस्कॉम
  • राजेंद्र कुमार वर्मा, एपीओ थे अब रजिस्ट्रार राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण
  • बाबूलाल गोयल, अति. आयुक्त कॉलेज शिक्षा से एडीशनल डीसी जयपुर
  • बालमुकुंद असावा, कार्यकारी निदेशक आरएसएमएम उदयपुर से संयुक्त सचिव वित्त व्यय-2 जयपुर
  • गजेंद्र राठौड़, एडीएम सिटी अजमेर से भू-प्रबंध अधिकारी, भीलवाड़ा
  • कमलराम मीणा, एडीएम-2 अलवर से आयुक्त नगर निगम, भरतपुर
  • केसरलाल मीणा, जीएम जीएसएम जयपुर से एडीएम जालौर
  • अजय असवाल, संयुक्त सचिव वित्त-व्यय-2 जयपुर से उपायुक्त कॉमर्शियल टैक्सेज, जयपुर
  • नवनीत कुमार, एपीओ ो, अब संयुक्त सचिव यूडीएच जयपुर
  • लक्ष्मीकांत बालोत, एपीओ- संयुक्त सचिव पशुपालन विभाग, जयपुर
  • अवधेश सिंह अति. आयुक्त जेडीए जयपुर से संयुक्त सचिव यूडीएच
  • डॉ. गिरीश पाराशर, अति. आयुक्त जेडीए जयपुर से एडीएम- न्याय-2 जयपुर
  • नारायणसिंह चारण, एपीओ से सीईओ जिला परिषद जैसलमेर
  • रामनिवास जाट-2 एपीओ से सीईओ जिला परिषद चूरू
  • उम्मेद सिंह संयुक्त सचिव डीओपी से सीईओ जिला परिषद सवाईमाधोपुर
  • डॉ. महेंद्र लोढ़ा, भूप्रबंध अधिकारी कोटा से एडीएम सिटी कोटा
  • दीप्ति कछवाहा, जीएम प्रशासन, एडीएमए जयपुर से अति. निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा
  • सत्तार खान, सीईओ जिला परिषद चूरू से अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज
  • राजेंद सिंह कविया, एडीएम-2 जयपुर से आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर
  • प्रवीण कुमार लेखरा, डीजीएम आरएसएलडीसी से राजस्व अपील अधिकारी, गंगानगर
  • अनुराग भार्गव, सचिव यूआईटी जैसलमेर से एडीशनल डीसी कोटा
  • पंकजकुमार ओझा, प्रिंसिपल एपीआरटीएस टोंक से उपसचिव कला संस्कृति एवं साहित्य
  • ज्याेति चौहान, ईडी आरटीडीसी से संयुक्त सचिव जीएडी, जयपुर
  • मुकुट बिहारी जांगिड़, अति. आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज से संयुक्त सचिव डीओपी
  • ​​​​​​​कैलाशचंद यादव, सचिव जयपुर डिस्कॉम से एडिशनल डायरेक्टर राजसेम​​​​​​​
  • कालूराम, रजिस्ट्रार आरयूएचएस, से रजिस्ट्रार, महर्षि दयानंद सरस्वती यूनि. अजमेर
  • डॉ. वीरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पशुपालन विभाग से डीआईजी स्टांप, जयपुर वृत्त-1
  • छोगाराम देवासी, अति. आयुक्त, आबकारी उदयपुर से रजिस्ट्रार मोहनलाल सुखाड़िया यूनि. उदयपुर
  • ​​​​​​​कविता पाठक, रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि यूनि. उदयपुर से अति. आयुक्त आबकारी उदयपुर
  • श्वेता फगेडिया, डीआईजी स्टांप उदयपुर से रजिस्ट्रार महारणा प्रताप कृषि यूनि. उदयपुर
  • दाताराम एडीएम, झालावाड़, से सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़
  • सुनीता चौधरी, एडी. डीसी बीकानेर से सचिव यूआईटी जैसलमेर
  • ​​​​​​​राजनारायण शर्मा, रजिस्ट्रार भीमराव अंबेडकर यूनि. जयपुर से जीएम एडीएमए जयपुर
  • राजेंद्र शेखर मक्कड़, उपसचिव पीएचईडी जयपुर से उपसचिव खान विभाग
  • मोहम्मद अबुबक्र, एडीएम बारां से एडि.डायरेक्टर, महिला अधिकारिता विभाग
  • जवाहर चौधरी, सीईओ जिला परिषद, नागौर से सीईओ जिला परिषद झुंझुनूं
  • ​​​​​​​नरेंद्रपाल सिंह, राजस्व अपील अधिकारी, गंगानगर से उपायुक्त उपनिवेशन विभाग जैसलमेर
  • ​​​​​​​शंभूदयाल मीणा, रजिस्ट्रार वीएमओयू कोटा से अतिरिक्त आयुक्त, टीएडी उदयपुर
  • मुन्नी मीणा, रजिस्ट्रार सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण से उपसचिव जीएडी जयपुर
  • ओमप्रकाश विश्नोई, अति. निदेशक एचसीएम रीपा से डीडी डीएलबी जोधपुर
  • विनीता सिंह, एसीईओ, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से अति. आयुक्त जेडीए, जयपुर
  • प्रहलाद सहाय नागा, एपीओ से डीआईजी स्टांप पाली
  • प्रतिभा पारीक, डीआईजी स्टांप जयपुर से डीएसओ जयपुर-2