Rajsamand 7 1 https://jaivardhannews.com/rajsamand-24-kg-illegal-ganja-seized/

Rajsamand : गेहूं की फसल के बीच बिना लाइसेंस के अवैध रूप से गांजे की खेती करने का बड़ा मामला सामने आया है। लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चल रहा है। इसके तहत दिवेर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापली गांव में दबिश देकर खेत में गांजे की खेती करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

दिवेर थानाधिकारी भवानीशंकर ने बताया कि Rajsamand पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के संबंध में दिए गए निर्देशों के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्रकुमार पारीक और पुलिस उप अधीक्षक वृत भीम पारस चौधरी के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत मुखबिर से सूचना मिली कि दिवेर थाना ढाणा छापली निवासी किशन सिंह पिता लाल सिंह रावत ने अपने खेत में भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजे की फसल उगा रखी है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी मय जाप्ता के गांव छापली पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि गांव के पास ही एक खेत में कुएं के पास भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजे के पौधे बोये हुए हैं। खेत के चारों तरफ तारबंदी कर रखी गई थी और आसपास के खेतों में गेहूं की फसल कटी हुई थी।

ये भी पढ़ें : Rajsamand : लापता चालक का छह दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, दिव्यांग पिता, पत्नी, बच्चे कर रहे इंतजार

अवैध रूप से गांजे की खेती पर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने खेत पर अवैध रूप से गांजे की खेती करने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापली पटवारी को बुलाकर भूमि का राजस्व रिकॉर्ड निकाला। उसके बाद पुलिस ने खेत का निरीक्षण किया। निरीक्षण में किशन सिंह के खेत में कुल 110 अवैध गांजे के पौधे पाए गए। पुलिस ने पौधों को उखाड़कर दो प्लास्टिक के कट्टों में भरा दिया। पौधों का वजन किया गया तो उनका कुल वजन 24 किलो 400 ग्राम हुआ। गांजे की खेती करने का आरोपी किशनसिंह के पास कोई लाइसेंस नहीं था इस पर पुलिस ने पौधे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Diver Police : कार्रवाई में यह पुलिस टीम

  • दिवेर थानाधिकारी भवानीशंकर
  • सहायक उपनिरीक्षक बालूराम
  • सहायक उपनिरीक्षक बलूराम
  • हैड कॉन्स्टेबल शिवसिंह
  • कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार
  • कॉन्स्टेबल अनिल कुमार
  • कॉन्स्टेबल रमेश कुमार
  • कॉन्स्टेबल भगवानसिंह
  • कॉन्स्टेबल जयनारायण
  • कॉन्स्टेबल राजेन्द्र
  • कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र
  • कॉन्स्टेबल जैयन
  • कॉन्स्टेबल रामस्वरूप
  • कॉन्स्टेबल सचिन
  • कॉन्स्टेबल सुरेश
  • कॉन्स्टेबल रतनलाल