ACB Rajsamand

ACB Rajsamand : पारिवारिक पेंशन के लंबित प्रकरण में एरियर भुगतान की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते उप कोष कार्यालय रेलमगरा के सहायक लेखा अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी द्वारा उप कोष कार्यालय में तलाशी लेने के बाद पेंशन प्रकरण के फाइल सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों को जब्त करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी का मेडिकल कराने के साथ ही राजसमंद एसीबी कार्यालय लाया गया, जहां इस प्रकरण को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह चारण ने बताया कि मुकेश टांक ने एसीबी कार्यालय आकर शिकायत दी। बताया कि उसकी मां के पेंशन प्रकरण में एरियर का भुगतान करने की एवज में उप कोष कार्यालय रेलमगरा में तैनात सहायक लेखाधिकारी संदीप शर्मा द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। यह शिकायत पीड़ित ने 20 मार्च को दर्ज करवाई, तो एसीबी टीम द्वारा उसी दिन शिकायत का सत्यापन करवाया गया गया, जिसमें रिश्वत मांगना प्रमाणित हो गया। इसके बाद सीआई मंशाराम के नेतृत्व में एसीबी टीम अपने प्लान के तहत 31 मार्च सुबह पीड़ित मुकेश टांक ने 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि उप कोष कार्यालय पहुंचकर सहायक लेखाधिकारी संदीप शर्मा को दे दी। इशारा पाते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पहुंचकर सहायक लेखा अधिकारी संदीप शर्मा को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर 10 हजार रुपए निकले। फिर आरोपी संदीप शर्मा के हाथ धुलवाए गए, तो रंग निकल आया। इस तरह पुलिस ने रिश्वत की राशि को जब्त करते हुए आरोपी सहायक लेखा अधिकारी संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : Rajsamand : 6 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिश्वत के लिए लंबे समय से पीड़ित को टरका रहा था आरोपी

एसीबी के एएसपी हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि पीड़ित को लंबे समय से टरकाया जा रहा था। उसकी मां को पेंशन मिलती है, जिसके एरियर का भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी। अब इस पेंशन के एरियर भुगतान के प्रकरण का निस्तारण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की मॉनिटरिंग में तत्परता से निस्तारण करवाया जाएगा। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद उप कोष कार्यालय रेलमगरा के साथ अन्य सरकारी दफ्तरों में भी हड़कंप मच गया।

कोई रिश्वत मांगे तो यहां करें शिकायत

ACB Rajsamand : पटवारी, पुलिस, प्रशासन सहित किसी भी राज्य व केन्द्र सरकार के कार्यालयों में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी जायज कार्य के लिए अनैतिक रूप से रिश्वत की मांग करता है, तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल की जा सकती है। अगर शिकायतकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय भी रह सकता है। अगर किसी जिले की एसीबी टीम पर विश्ववास न हो तो राजस्थान के किसी भी जिले की एसीबी टीम कार्रवाई कर सकती है। इसके अलावा वाट्सएप नंबर 9413502834 पर लिखित शिकायत भी की जा सकती है, जिस पर एसीबी द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है। ये टोल फ्री नम्बर व वाट्सएप नंबर जयपुर मुख्यालय से मॉनिटर किए जाते हैं।

ACB Rajsamand Trap https://jaivardhannews.com/rajsamand-accused-of-taking-bribe-arrested/