01 https://jaivardhannews.com/rajsamand-city-will-shine-with-new-light-on-diwali/


नगर परिषद की ओर से शहर की सड़कों पर बेहतर रोशनी व्यवस्था को लेकर रोड की साइडों के स्थान पर हाल में सड़कों के बीच में बनाए गए डिवाइडरों पर रोड लाइटों के लिए 50 नए पोल्स लगवाए गए थे। इनका काम पूरा होने के साथ ही यह दीपावली शहर में नई रोशनी लेकर आएगी। इसको लेकर इन पोल्स पर लाइटें लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, जो धनतेरस पर पूरा हो जाएगा। इसके बाद मंगलवार शाम को ही इन लाइटों का शुभारंभ किया जाएगा।
नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बताया कि शहर के मुखर्जी चौराहा से लेकर जेके मोड़ एवं जलचक्की से लेकर किशोरनगर मण्डा तक सड़कों पर बेहतर रोशनी व्यवस्था के लिए इन क्षेत्रों में सड़कों के साइड के स्थान पर बीच में बने डिवाइडरों पर रोड लाइटें लगाने के लिए 50 लाख रुपए की लागत से 50 नए पोल लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। अब इन नए खंभों पर अत्याधुनिक एलईडी लाइटें लगाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि रोड लाइटें लगाने का कार्य मंगलवार को धनतेरस के दिन तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसी दिन इन लाइटों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद शाम को नगर परिषद के सभी पार्षदों की मौजूदगी में इनका शुभारंभ किया जाएगा। इस प्रकार शहर को दीपावली के अवसर पर जगमगाती रोड लाइटों की सौगात मिलेगी। नए पोल्स पर लाइटें लगाने के कार्य का रविवार को सभापति टांक के साथ ही आयुक्त जनार्दन शर्मा एवं पार्षदों ने भी निरीक्षण कर कार्मिकों व ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए।


डिवाइडरों पर रंगरोगन का काम जोरों पर
दीपावली से पूर्व शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर बने डिवाइडरों पर रंगरोगन के साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य भी इन दिनों जोरों पर है। यह कार्य भी दीपावली से पूर्व पूर्ण होने पर त्योहार के मौके पर शहर का सौंदर्य और भी निखर उठेगा।


दीपोत्सव पर रोशन होंगे शहर के सभी चौराहे
नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि परिषद की ओर से दीपोत्सव के पांच दिवसीय त्योहार पर इस बार फिर से शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर आकर्षक डेकोरेशन करवाया जाएगा। इसमें विवेकानंद चौराहा से लेकर मुखर्जी चौराहा, जलचक्की, टीवीएस चौराहा, सौ फीट रोड के सभी चौराहों के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय चौराहा पर भी आकर्षक रोशनी की जाएगी। वहीं, नगर परिषद भवन, पुराना भवन, सभाभवन के साथ ही कलक्ट्रेट एवं परिषद क्षेत्र के सभी सरकारी भवनों आदि भी डेकोरेशन करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते परिषद की ओर से दीपावली पर कहीं पर भी डेकोरेशन आदि नहीं करवाया गया था। जबकि, इससे पूर्व दीपावली पर शहर के सभी चौराहों पर परिषद की ओर से डेकोरेशन करवाया जाता था।