राजसमंद जिले के विभिन्न थाना पुलिस में दर्ज प्रकरणों पर नजर डाली जाए, तो चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी, तोड़फोड़ करने के के एक दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज हुए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी। कांकरोली थाना पुलिस ने एक मारपीट व जानलेवा हमले के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
- रेलवे स्टेशन मार्ग कांकरोली निवासी मधु पूर्बिया पत्नि लोकेष पुर्बिया के गले से दो बाइक सवार युवक सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। कांकरोली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
- बडारड़ा निवासी जय चन्द्र बैरवा पुत्र अम्बालाल बैरवा की बाइक चोरी हो गई। कांकरोली पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
- गुजरिया खेड़ा, जूणदा निवासी हरकु पुत्री भैरा प्रजापत ने गांव के भैरूलाल पुत्र किशनलाल जाति गुर्जर सहित 35 लोगों के खिलाफ कुंवारिया थाने में रिपोर्ट दी। हमसलाह होकर षडयंत्रपूर्वक आरोपियों ने उसकी जमीन हड़प ली।
- चौकड़ी निवासी वृद़्ध डालू पुत्र चेना गाडरी ने गांव के भूरालाल गाडरी व उनके पुत्र देवीलाल व माधवलाल के खिलाफ रेलमगरा थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि आरोपियों ने जबरन उसके भूखंड में घुसकर तोड़फोड़ कर दी।
- पीपली डोडियान निवासी रतनलाल पुत्र चतरभुज खटीक ने बंजारा बस्ती, जोधपुरिया निवासी लखा बंजारा, देवीलाल बंजारा, राजू बंजारा के खिलाफ रेलमगरा थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
मारपीट करने का प्रकरण, आरोपी पाबंद
- बरतू, भीम निवासी तारासिंह पुत्र सिंगासिंह रावत ने डूंगाजी का गांव निवासी थानेश्वरसिंह पुत्र खंगारसिंह रावत सहित दो लोगों के खिलाफ रास्ते जाते रोक मारपीट करने के आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ ही आरोपी थानेश्वरसिंह रावत को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
महिला थाना : दहेज के लिए महिला को प्रताड़ना
- जाटाे का मोहल्ला, गंगापुर, जिला भीलवाड़ा निवासी शीला वैष्णव ने उसके पति जाटो का मोहल्ला गंगापुर निवासी मुकेश वैष्णव के खिलाफ महिला थाना कांकरोली में रिपोर्ट दी। बताया कि उसका पति व ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहा है और उससे तलाक लिए बिना ही उसके पति ने दूसरी शाह कर ली।
- वासोल, कांकरोली निवासी मुस्कान ने गामड़ी, केलवाड़ृा निवासी मुराद पुत्र अब्दुल के खिलाफ महिला थाना कांकरोली में रिपोर्ट दी। बताया कि आरोपी दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अब उसे घर से ही बेदखल कर दिया।
- राजनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुठोल के हमेरसिंह व मानसिंह, जयसिंह के खिलाफ रिपोर्ट देकर मारपीट करने, जातिगत गालीगलोच व लज्जाभंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
नाथद्वारा : घर में घुस छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप
- कोठारिया क्षेत्र की एक महिला ने मोडवा निवासी मनीष मेघवाल, कैलाश मेघवाल सहित चार अन्य लोगाें के खिलाफ नाथद्वारा थाने में रिपोर्ट देकर अनाधिकृत तरीके से उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।
- नाथद्वारा निवासी रामलाल पुत्र लालू गायरी ने धायला निवासी छगनलाल पुत्र लालू गमेती, प्यारीबाई पत्नी छगनलाल गमेती, बंटी पुत्र छगन गमेती के खिलाफ नाथद्वारा थाने में रिपोर्ट दी। बताया क आरोपी ने बाड़ा खरीदने की बात करते हुए मारपीट कर दी।
दुर्घटना होने पर दो प्रकरण हुए दर्ज
- देलवाड़ा थाना क्षेत्र के में हाइवे आठ पर अनन्ता हॉस्पीटल के पास तेज रफ्तार में बाइक ने टक्कर हो गई। हादसे के बाद लुणाववदा, टिडडी, उदयपुर निवासी भगवानलाल मीणा ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कराया।
- राजनगर थाना क्षेत्र में नान्दोड़ा, बडारड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र हकमा कालबेलिया ने कैम्पर चालक के खिलाफ तेज रफ्तार में वाहन चलाकर टक्कर मारने का प्रकरण दर्ज कराया।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- राजनगर थाना पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर अशांति का माहौल उत्पन्न करने पर टांको की भागल, भुडान निवासी हीरासिंह काे गिरफ्तार कर पाबंद किया।
- देवगढ़ थाना पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर अशांति का माहौल उत्पन्न करने पर बापुरनगर, देवगढ़ निवासी रोशनलाल पुत्र मांगीलाल कलाल को गिरफ्तार कर लिया।
- कांकरोली थाना पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में भीलमगरी, कांकरोली निवासी मनीष मीणा पुत्र हजारीलाल को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के मामले में पूछताछ की जा रही है।