राजसमंद जिले में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार सुबह राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। विधायक ने उदयपुर में हल्के लक्षण दिखने पर जांच करवाई थी। विधायक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दीप्ति माहेश्वरी ने ट्वीट कर बताया कि कोविड की जांच करवाई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर के निर्देशानुसार होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रही हूं। मेरा निवेदन है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं, आप सभी कृपया अपनी कोविड की जांच करवा लेवें।
बता दें कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर में विधायक दीप्ति माहेश्वरी की मां पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की मौत हो गई थी। कोटा नगर निगम चुनाव में प्रभारी रहने के दौरान वह संक्रमित हो गई थीं। 29 अक्टूबर 2020 को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 7 नवंबर 2020 को एयर एंबुलेंस से उनको उदयपुर से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। 22 दिनों तक आईसीयू में एडमिट रहने के बाद 29 नवंबर 2020 को उनका निधन हो गया था।