Rajsamand Police 2 https://jaivardhannews.com/rajsamand-pickups-of-illegal-liquor-seized/

स्थानीय पुलिस ने बीती रात को पाली रोड बन नाका पर नाकाबंदी के दौरान कालीघाटी की तरफ से आ रही एक पिकअप को जब्त कर उसमें रखी 25 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब की 199 पेटी जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

देवगढ़ थानाधिकारी प्रीति रत्नु ने बताया कि एसपी मनीष त्रिपाठी एवं एएसपी महेन्द्र पारीक के सुपरविजन एवं भीम डीएसपी राजेन्द्रसिंह के निर्देशन में जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही के लिए थानाधिकारी के निर्देशन में मंगलवार रात्रि को उपनिरीक्षक प्रतापसिंह मय थाने एवं हाइवे मोबाइल जाप्ते के साथ पाली रोड वन नाका पहुंचे और नाकाबंदी की। इस दौरान पाली की तरफ से एक महिन्द्रा पिकअप आई, जिसके डाले पर काले रंग का तिरपाल लगा हुआ था। पिकअप का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को रोकने के बाद तेज गति से सामने लाकर भगाने का प्रयास करने लगा तो नाकाबन्दी कर रहे पुलिस जाप्ते ने बेरियर लगा वाहन को रोका लिया। साथ ही घेरा डालकर वाहन को भगाने नहीं दिया और केबिन में बैठे व्यक्तियों को बाहर निकाला।

वाहन की ली तलाशी

पुलिस ने उनका नाम पता पूछा एवं चालक की ओर से पुलिस जाप्ते को देखकर पिकअप को आगे-पीछे करने से वाहन में कोई अवैधानिक वस्तु की शंका होने से वाहन की तलाशी ली गई। इस पर तलाशी में वाहन के अंदर शराब के कार्टन पाए, जिनको वाहन में से खाली कर जांच की तो काउण्टी क्लब ग्लोबस स्पीस्ट्स देशी शराब के 149 कार्टन वाईट लेक वोडका देशी शराब के 40 कार्टून व ग्लोबस स्पीस्ट्रीस देशी शराब के 10 कार्टून पाए गए।

शराब जब्त कर किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस संबंध में उनके पास अवैध रूप से परिवहन करने बाबत कोई वैध लाइसेन्स एवं कागजात के बारे में पूछताछ की गई, जो उनके पाए नहीं थे। इस पर मौके पर उक्त शराब को जब्त किया गया व आरोपी ओमप्रकाश सालवी पुत्र गंगाराम सालवी निवासी मदारिया थाना देवगढ़ एवं राजु खटीक पुत्र रोशनलाल खटीक निवासी निमझर देवगढ को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि जब्तशुदा शराब की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए है। पुलिस आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही हैं।

यह थी पुलिस टीम

पुलिस टीम में देवगढ़ थानाधिकारी रत्नू के साथ ही उपनिरीक्षक प्रतापसिंह, एएसआई धनसिंह, कांस्टेबल सुरेश, मोहित, धर्मेन्द्र ओला, धर्मेन्द्र, जयसिंह, खेमराज, विक्रमसिंह और रामस्वरूप शामिल थे।