Rajsamand : पुलिस ने कार से 3 लाख रुपए जप्त किए। वहीं राजनगर में 9 लीटर शराब ले जाते एक वृद्ध को गिरफ्तार किया। एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि राजनगर पुलिस ने गश्त व लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई करते हुए सापोल खरवाड़ो का खेत निवासी उदाराम 43 पुत्र गुलाबलाल भील को 9 लीटर देशी शराब परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : Mahima Kumari के नामांकन सभा में Diya Kumari ने कहा BJP को वोट दो, विकास की गारंटी मेरी
Rajsamand पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ विशेष अभियान के तहत पुलिस की टीमों ने अलग- अलग स्थानों पर भिन्न कार्यवाही की। बताया कि केलवा पुलिस ने रानीअला खुर्द थाना हतीन जिला पलवल हरियाणा निवासी फारूख मोहम्मद पुत्र ईशाक मोहम्मद मेव को ट्रक कंटेनर में बबूल की गिली लकड़ी भर कर परिवहन करने पर लकड़ी जब्त कर वन विभाग को सूचित किया। रेलमगरा पुलिस ने डबोक निवासी मोतीलाल पुत्र अंशु बंजारा को ट्रक कंटेनर में गिली लकड़ी भर कर परिवहन करने पर लकड़ी को जब्त किया। वहीं रेलमगरा पुलिस व एफएसटी टीम ने पछमता निवासी शैलेंद्र शर्मा पुत्र भूरालाल शर्मा को कार से 3 लाख रुपए ले जाते पकड़ा। इसके साथ ही चारभुजा पुलिस ने साथोल निवासी राजेश पुत्र नारायणलाल व पड़ासली निवासी रमेश पुत्र भगवतीलाल को 2 ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भर कर परिवहन करने पकड़ा।