बकरे चुराने वाली गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अब भी तीन आरोपी फरार चल रहे है। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने अलग-अलग जगह पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।
राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के पीपली नगर भैरुखेड़ा सेरिया का मुखा से बकरे, बकरियां व भेड़ चुराने वाली गैंग के दो आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया वहीं गैंग के तीन फरार सदस्याें काे गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी जा रही हैं। थानाधिकारी शैतानसिंह ने बताया कि कालबेलियों की बस्ती सुतड़ा थाना डाबी जिला बूंदी निवासी जीवननाथ पुत्र हीरानाथ कालबेलिया व रामगढ़ किशनगंज बांरा निवासी निवासी गोलु उर्फ गौरव पुत्र हजारीलाल खटीक को गिरफ्तार किया।
आराेपी में साथियों के साथ मिलकर पीपली नगर से बकरे चोरी किए थे। अन्य साथी काे पूर्व में गिरफ्तार किया। वहीं कनवास काेटा निवासी भोमानाथ पुत्र कामनाथ कालबेलिया, कामला देवगढ़ निवासी पप्पुनाथ उर्फ घासीनाथ कालबेलिया एवं कालबेलिया बस्ती बडकु थाना ढाबी जिला बुंदी निवासी मोहननाथ पुत्र उगमनाथ कालबेलिया फरार हैं। जिनकाे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आराेपियाें ने पीपली नगर भैरूखेड़ा सेरिया का मुखा निवासी भीमसिंह रावत के कच्चे मकान से 6 मार्च 2021 को 11 भेड़ एवं 4 बकरियां चुराकर ले जाने के आराेप में गिरफ्तार किया।