01 10 https://jaivardhannews.com/rajsamand-voting-will-be-held-on-november-13-in-2-panchayats-of-rajsamand-fighting-for-the-prohibition-of-liquor-for-5-years/

शराबबंदी को लेकर पिछले 5 सालों से जंग लड़ रही राजसमंद की दो ग्राम पंचायतों में 13 नवम्बर को वोटिंग होगी। लंबे इंतजार के बाद मतदान की घड़ी पास आने लगी है, वैसे-वैसे ग्रामीणाें का जाेश भी बढ़ने लगा है। कलेक्टर अरविंद पाेसवाल ने आदेश जारीकर 13 नवंबर काे मतदान करवाने और तैयारियां करने पर रविवार काे शराबबंदी आंदाेलन समिति ने प्रचार रथ काे रवाना करते हुए गांवाें में घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की।

राजसमंद जिले के मगरा क्षेत्र भीम उपखंड की ग्राम पंचायत बरार व ग्राम पंचायत हामेला की वैर में पांच साल से चल रहे शराबबंदी आंदाेलन अंतिम चरण में है। लाेगाें से मतदान दिवस तक वापस राेजगार के काम से बाहरी प्रदेशाें में नहीं जाने की अपील की जा रही हैं। सरपंच पंकजासिंह ने बताया कि बरार में ठेके बंद करवाने की लड़ाई में 24 जुन 2019 काे हस्ताक्षराें का भाैतिक सत्यापन करवाकर जीत हासिल की। जिस पर जिला प्रशासन ने 13 नवंबर काे मतदान करवाने की तिथि निधारित की। शराबबंदी आंदाेलन काे आगे बढ़ाते हुए वाेटिंग के लिए तैयारियां करना प्रारंभ कर दी है।

शराबबंदी के लिए तीन-तीन लाेगाें की टाेलियां बनाकर घर-घर संपर्क कर रहे हैं। दीपाेत्सव पर आए लाेगाें से मतदान तिथि तक यहीं रहने की अपील की जा रही है। जाे मतदाता बाहर हैं, उन्हें भी पत्र व फाेन के माध्यम से बुलाया जाएगा और 13 नवंबर काे पंचायत में शराबबंदी की जाएगी।

रविवार काे बरार ग्राम पंचायत के खेदरा, दप्टा, पीपलदड़ा, मायला खेत, जमाजी का वास सहित पंचायत के छाेटे-छाेटे माैहल्लाें व ढाणियाें में माइक लगाकर प्रचार रथ प्रारंभ किया। सरपंच पंकजासिंह के नेतृत्व में वार्डपंच गीता प्रजापत, अमरसिंह, ललित देवड़ा, गौतम प्रजापत, हरफूलसिंह, सुरेंद्रसिंह, हरीलाल प्रजापत, पूरणलाल भाट सहित समिति के सदस्याें ने शराबबंदी करने के लिए व्यक्तिगत मतदाताओं से मिलकर वाेट देने की अपील की है।

2016 में शुरू किया था आंदोलन

मगरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरार में शराबबंदी के लिए 16 मार्च 2016 जिला आबकारी अधिकारी और कलेक्टर राजसमंद काे 1576 मतदाताओ के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन साैंपकर शराब की दुकान बंद करवाने की मांग की गई। जिस पर जिला प्रशासन ने 20 अप्रैल 2017 काे हस्ताक्षराें का भाैतिक सत्यापन करवाया जिसमें हस्ताक्षराें के भाैतिक सत्यापन में 20 प्रतिशत यानी 1126 लाेगाें के हस्ताक्षराें का भाैतिक सत्यापन हाेना था, लेकिन सत्यापन में जरूरत के मुकाबले में 966 लाेगाें के सत्यापन हाेने से हार गए और मतदान की तारीख नहीं मिली।

आंदाेलन काे जारी रखा और 14 फरवरी 2018 काे 3176 लाेगाें के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन साैंपकर वापस भाैतिक सत्यापन करवाने की मांग की गई। जिस पर आंदाेलन के दबाव में एक बार फिर जिला प्रशासन ने 24 जुन 2019 काे भाैतिक सत्यापन करवाया। जिसमें 1127 की के मुकाबेल 1504 मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाकर जीत हासिल की। उसके बाद 15 अप्रैल 2021 काे मतदान की तिथि तय की, लेकिन काेराेना के चलते स्थगित कर दी। इसके बाद 13 नवंबर वाेटिंग तय की गई।