MLA Ravindra Singh Bhati https://jaivardhannews.com/ravindra-singh-bhati-and-contractor/

Ravindra Singh Bhati : प्रदेश के बाड़मेर जिले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और एक ठेकेदार के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ठेकेदार ने विधायक पर दलाली और घटिया राजनीति करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक भाटी भी गुस्से में ठेकेदार को जवाब देते हुए कह रहे हैं, “चुप, चुप, चुप… कौन दलाली करता है? मजाक समझ रखा है।”

Badmer News : दरअसल यह मामला बाड़मेर जिले के अंतर्गत शिव विधानसभा में हड़वा गांव के किसान 5 दिसंबर से लगातार धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि बिजली कंपनियों ने उनकी जमीन पर खंभे लगाकर तार बिछा दिए हैं, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस विवाद के बीच ठेकेदार और उसके समर्थक कंपनी का पक्ष लेते हुए धरने का विरोध कर रहे हैं। ठेकेदार अनूप सिंह का कहना है कि विधायक भाटी एक किसान परिवार को गुमराह कर धरना दिलवा रहे हैं।इस घटना ने स्थानीय राजनीति और ग्रामीणों के अधिकारों को लेकर बहस छेड़ दी है। विधायक भाटी ने इसे किसानों के न्याय की लड़ाई बताया, जबकि ठेकेदार ने इसे निजी स्वार्थ के लिए उठाया गया कदम कहा। फिलहाल इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की बात अलग अलग है और टकराव के हालात बने हुए हैं। ग्रामीणों का दो जगह धरना है और दोनों जगह पर धरने के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। इस घटनाक्रम को लेकर विधायक रविंद्रसिंह भाटी नए विवादों के घेरे में आ गए हैं।

Ravindra Singh Bhati : विधायक और ठेकेदार के आरोप-प्रत्यारोप

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/ravindra-singh-bhati-and-contractor/

Contractor Anoop Singh : ठेकेदार अनूप सिंह का आरोप:

  1. विधायक भाटी ने अपने चहेतों को धरना दिलवाया।
  2. विधायक ने सिक्योरिटी गेट तोड़वाकर, क्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
  3. ठेकेदार ने कहा कि उनकी खुद की 500 बीघा जमीन सोलर कंपनी को दी गई है।
  4. रोजगार देने के लिए जमीन लीज पर दी गई थी, लेकिन विधायक निजी हित साधने की कोशिश कर रहे हैं।

विधायक भाटी का पक्ष:

  1. किसानों के साथ कंपनियां अन्याय कर रही हैं।
  2. किसानों ने मदद की गुहार लगाई, इसलिए कंपनी और प्रशासन से बातचीत की।
  3. ठेकेदार और कंपनी किसानों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
  4. 90% किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। ठेकेदार बेवजह आरोप लगा रहे हैं।

घटना की पृष्ठभूमि

ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने उनकी जमीन पर खंभे लगाकर तार बिछाए लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला।

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/ravindra-singh-bhati-and-contractor/

Shiv Vidhansabha : ग्रामीणों की शिकायतें:

  • प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं।
  • सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ धक्का-मुक्की और गेट तोड़ने की घटना।
  • मुआवजा न मिलने के कारण रोजगार में भी बाधा।

Ravindra Singh Bhati : वीडियो में तीखी तकरार, देखिए

  • 1 मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में विधायक और ठेकेदार के बीच तीखी बहस होती नजर आती है।
  • अनूप सिंह: “आप घटिया राजनीति कर रहे हो।”
  • भाटी: “मैं घटिया राजनीति कर रहा हूं? आपने टोकन अमाउंट पूरा दिया क्या?”
  • अनूप सिंह: “किसी के पैसे बाकी नहीं हैं।”
  • भाटी: “कंपनियों की दलाली बंद करो।”
  • अनूप सिंह: “दलाली आप कर रहे हो।”
  • भाटी: “चुप..चुप..चुप.. कौन दलाली करता है? मजाक समझ रखा है। आप अकेले को पैसे चाहिए? गांव वालों को काम नहीं चाहिए?”

solar company : सोलर कंपनी का पक्ष

सोलर कंपनी का कहना है कि 4,000 बीघा जमीन उन्हें दी गई, जिसमें 1,000 बीघा खरीदी और 3,000 बीघा लीज पर है। कंपनी का दावा है कि मुआवजे की प्रक्रिया सही तरीके से की गई है।

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/ravindra-singh-bhati-and-contractor/

निष्पक्ष समाधान की जरूरत

इस पूरे विवाद को लेकर प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर समाधान निकालना चाहिए, ताकि किसानों और कंपनी दोनों के हितों की रक्षा हो सके।

Author

  • Laxman Singh Rathor in jaivardhan News

    लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Chief Editor, Managing Director

By Laxman Singh Rathor

लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com