road accident in jaipur https://jaivardhannews.com/road-accident-one-man-death-in-jaipur/

Road accident: एक बड़े सड़क हादसे ने सबको चौंका दिया। यह हादसा राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर के झालाना सांस्थानिक में जाने वाले लवण मार्ग पर शनिवार देर रात को हुआ, जिसमें बेकाबू कार ने एक्टिवा को तेज टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक्टिवा आगे फंस गई, तब भी काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद गंभीर घायल एक्टिवा चालक को तत्काल 108 एम्बुलेंस से जयपुरिया अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। Jaipur police ने प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी।

jaipur police के अनुसार मालवीय नगर, सेक्टर 2, जयपुर निवासी 60 वर्षीय प्रदीप सरकार पुत्र अमूल्य भूषण सरकार शनिवार रात करीब सवा बारह बजे स्कूटी पर झाला से मालवीयनगर की तरफ खुद के घर जा रहा था। तभी रास्ते में कॉमर्स कॉलेज के पास लवण मार्ग पर सामने से तेज रफ्तार में आई SUV Car ने टक्कर मार दी और फिर भी कार चालक स्कुटी सवार को घसीटते हुए एक दीवार से टकराया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद प्रदीप को पड़ा हुआ देख किसी राहगीर ने एबुलेंस को सूचना दी। एबुलेंस मौके पर पहुंची तो प्रदीप ने पैटर्न लॉक खोलकर घर वालों को सूचना देने के लिए कहा। बाद में 108 एम्बुले मौके पर पहुंच गई और घायल प्रदीप सरकार को तत्काल जयपुरिया अस्पताल लेकर रवाना हुए। साथ ही अस्पताल में उपचार शुरू भी कर दिया, मगर मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी तरह से गहन जांच शुरू कर दी।

Road accident के बाद मृतक प्रदीप सरकार के के परिजनों का आरोप है कि जयपुरिया अस्पताल की इमरजेंसी में घोर लापरवाही हुई है। रेजीडेंट डॉक्टरों ने गंभीर घायल प्रदीप सरकार को सामान्य उपचार देकर घर जाने के लिए कह दिया। प्रदीप की पत्नी श्रृति सरकार एक निजी स्कूल में शिक्षक है। उनके दो बेटियां इशिता और दिविता सरकार हैं। परिजन ने हॉस्पिटल के हालात का लाइव वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रदीप सरकार की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। हालांकि अब पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।