01 40 https://jaivardhannews.com/robber-bride-first-entrapped-in-her-love-trap-then-married-and-robbed-lakhs-of-rupees-and-escaped/

अविवाहित लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाती फिर उनके साथ शादी कर लाखों रुपए लूट कर ले जाती लुटेरी दुल्हन। ये दलाल के मध्यम से लोगों फंसाती है। एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शादी की फिर उसके साथ ठगी कर दी व्यवसायी व फाैजी के बाद अब प्राइवेट काम करने वाले एक युवक से भी इसी तरह की ठगी हुई है। लुटेरी दुल्हन के प्रेम जाल में फंसकर लाखाें रुपए गंवाने वाले इन तीन लाेगाें ने हरमाड़ा थाने पहुंचकर रिपाेर्ट दी है।

इनके सााथ हुई ठगी

 दलाल के माध्यम से लुटेरी दुल्हन ने सबसे पहले सीकर के किराना व्यवसायी आशीष के परिजनाें से संपर्क किया। खुद का नाम रेखा बताया और नजदीकियां बढ़ाई। जून 2020 में युवती ने आशीष से सगाई कर ली। खर्चे के नाम पर माेटी रकम लेती रही। सगाई में भी नकदी व आभूषण लिए। जब युवती की मांग बढ़ती गई ताे परिवार काे शक हुआ। युवती के बारे में जांच की ताे परिजनाें काे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद परिजनाें से सगाई ताेड़ दी। युवती सगाई के नाम पर माेटी रकम व आभूषण लेकर फरार हाे गई। गत दिनाें जब लुटेरी दुल्हन के बारे में हरमाडा थाने में मामला दर्ज हाेने का पता चला ताे पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया और लुटेरी दुल्हन की फाेटाे पहचान ली।

 दूसरी वारदात रिटायर्ड फाैजी के साथ हुई। फौजी की पत्नी की मौत हो गई थी। फाैजी श्याम सुंदर नाम के दलाल के माध्यम से रेखा के संपर्क में आया। रेखा ने फाैजी से नजदीकियां बढ़ाई और शादी कर ली। ज्वैलरी के नाम पर लाखाें रुपए लिए। राजापार्क स्थित एक हाेटल में शादी के बाद जब युवती ससुराल पहुंची ताे पहले दिन से ही मारपीट करने लगी। फाैजी का आराेप है कि लुटेरी दुल्हन ने शादी से पहले लाखाें रुपए ले लिए अाैर बाद में उसकी पूर्व पत्नी के जेवर भी ले गई। फाैजी ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया।

 लुटेरी दुल्हन ने तीसरी वारदात भरतपुर जिले के निवासी हरभजन से की। हरभजन से सगाई कर ली। धीरे-धीरे रुपए मांगने लगी। शक हुआ, तब तक युवती करीब पांच लाख रुपए ले चुकी थी। समाज में बदनामी के डर से युवक ने मामला दर्ज नहीं कराया, लेकिन पुलिस काे बयान दिए हैं।