01 46 https://jaivardhannews.com/robbery-exposed-in-rajsamand-police-caught-a-minor-youth-who-ran-away-with-a-mobile-by-putting-chilli-in-the-eyes-of-the-businessman/

दि दहाड़े मोाबइल की दुकान पर लुट करने वाले एक नाबालिग युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक को गिरफ्तार करने के बाद नाबालिग को बालगृह सुधार भेजा। बता दें इस युवक ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर मोबाइल लेकर फरार हो गया। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए युवक को पकड़ लिया।

राजसमदं जिले के आमेट थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े मोबाइल की दुकान पर लुट के आरोप में मंगलवार को एक 17 साल के किशोर को डिटेन किया गया। मोबाइल खरीदने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया। नाबालिग युवक दुकान पर मोबाइल खरिदने के लिए आया था। मोबाइल पसंद करने के बाद व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर मोबाइल लूट कर फरार हो गया।

एसआई अर्जुन लाल कीर ने बताया कि आईसीसीआई बैंक के पास आमेट थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर 1 सितंबर को मोबाइल दुकान पर लूट की वारदात हुई थी। आमेट थाना क्षेत्र के भोपाजी का खेडा निवासी गोटु सिंह पुत्र प्रेम सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मोबाईल की दुकान श्रीबालाजी कम्युनिकेशन पर एक लड़का आया और महंगा मोबाइल दिखाने के लिए कहा। युवक ने रियलमी -8 मोबाइल 18 हजार रुपए का पसंद कर बिल बनाने के लिए कहा। व्यापारी बिल बनाने लगा। इस दौरान लड़का आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर मोबाइल लेकर भाग गया । पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने आस-पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें आरोपी मास्क लगाए लाल शर्ट में भागते नजर आ रहा था। पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश की। फुटेज के आधार पर बाल अपचारी को डिटेन किया और उसकी निशानदेही पर दिवेर थाना क्षेत्र के आक्या निवासी महेन्द सिंह (28) पुत्र किशन सिंह को गिरफ्तार किया। बाल अपचारी को पुलिस ने बाल न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया। मोबाइल खरिदने वाले महेन्द्र सिंह को न्यायालय में पेश किया। न्यायलय ने महेंद्र सिंह को पुलिस रिमाण्ड भेज दिया। बाल अपचारी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने मोबाइल महेन्द्र सिंह के कहने पर लुटा था।