सूनसान सड़कों पर वाहन चालकों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैग का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी बर्थडे पार्टी मनाने के लिए लूटपात करते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही उनसे दो-दो लाख की महंगी बाइक बरामद की।
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा किया है। दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने चार दोस्तों ने लूटपाट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 2-2 लाख कीमत की महंगी 2 बाइक बरामद की है। इस बाइक से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि वारदात में लिप्त अखिल उर्फ गप्पू का 27 अगस्त को बर्थडे था और पार्टी मनाने के लिए दोस्तों के पास पैसे नहीं थे। जिस पर चारों ने मिलकर लूटपाट की योजना बनाई और 19 अगस्त की रात को वारदात को अंजाम दिया।
दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि राजेश यादव निवासी खलील ने लूटपाट का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि 19 अगस्त को वह बाइक लेकर अहमदाबाद से अपने घर खलील जा रहा था। रात करीब डेढ़ बजे नरणिया से आगे जाते ही 2 पावर बाइक पर 4 बदमाश आये, जिन्होंने आगे बाइक खड़ी करके उसे उसे रोक लिया। बदमाशों ने मारपीट करते हुए पर्स, मोबाइल लूट ले गए। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
थानाधिकारी ने बताया कि पुनाली हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, डीएसटी हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, माधव सिंह, योगेंद्र सिंह, साइबर सेल से राहुल, अभिषेक व प्रकाश की टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीक व मुखबिर तंत्र से छानबीन की। जिसमें कई अहम सुराग मिले। पुलिस ने लूटपाट के मामले में अविनाश उर्फ राणा निवासी रणसागर, दिलीप डिंडोर मीणा निवासी बिलड़ी, जितेंद्र गमेती निवासी भुवाली व अखिल उर्फ गप्पू रोत मीणा निवासी भिंडा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट की वारदात कबूल करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया 50 हजार रुपये का महंगा मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपियों के पास से एक पल्सर और दूसरी केटीएम पॉवर बाइक जब्त कर ली है। दोनों बाइक की कीमत करीब 2-2 लाख रुपये है। आरोपी शराब पीने, पार्टियां करने और महंगी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी अविनाश खिलाफ पूर्व में भी दोवड़ा थाने में शराब पीने के लिए पैसे मांगने ओर मारपीट का केस दर्ज है। आरोपी दिलीप के कबिलाफ़ कोतवली थाने में मारपीट व लूटपाट का केस दर्ज है।