voting 1 https://jaivardhannews.com/sarabbandi-aandolan-in-bhim-rajsamand/

राजसमंद जिले में काछबली, मंडावर, बरजाल के बाद अब बरार ग्राम पंचायत ने फिर शराबबंदी के लिए महिलाओं के साथ ग्रामवासी एकजुट हो गए हैं। शनिवार सुबह आठ बजे से भीम उपखंड अधिकारी उम्मेदसिंह के नेतृत्व में मतदान शुरू हो गया। खास बात यह है कि बरार ग्राम पंचायत से अलग होकर हामेला की वेर नई ग्राम पंचायत बन गई, लेकिन चूंकि जब शराबबंदी का आंदोलन शुरू हुआ, तब एक ही पंचायत थी। ऐसे में अब एक साथ बरार व हामेला की वेर पंचायत में शराबबंदी होगी। इसके लिए कुल मतदाता 5600 है और शराब दुकान बंद करने के लिए 51 प्रतिशत यानि 2851 वोटिंग होनी चाहिए। शाम 4 बजे तक 3300 से ज्यादा मतदान हो गया। हालांकि इसमें कितने वोटर ने शराबबंदी के लिए वाेट दिया है और कितने लोगों ने शराब की दुकान जारी रखने के लिए मतदान किया है। यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा। इसको लेकर लाेगों में बड़ा ही उत्साह है। भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत भी मौके पर ही है।

पिछली हार से सबक लेकर बरार सरपंच पकंजासिंह व हामेला की वैर सरपंच राकेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामवासी बड़े ही उत्साह से मतदान करने पहुंच रहे हैं। अब तक पचास फीसदी से ज्यदा मतदान हो चुका है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए भीम पंचायत समिति विकास अधिकारी डॉ. रमेशचंद्र मीणा, भीम थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह मय पुलिस जाब्ते के तैनात है। जिला पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। इसके अलावा शराबबंदी आंदोलन से जुड़े महेंद्र कर्णावट, पूजा छाबड़ा, मजदून किसान शक्ति संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद हैं। मतदान बरार स्थित राजीव सेवा केंद्र पर किया जा रहा है। मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। इसके बाद मतपत्रों की गिनती की जाएगी और गणना होते ही शाम को परिणाम की घोषणा हो जाएगी। अगर 51 प्रतिशत से अधिक मतदान होता है, तो अगले वर्ष से दोनों ही पंचायतों में शराब के ठेके नहीं खुलेंगे।

voting 2 https://jaivardhannews.com/sarabbandi-aandolan-in-bhim-rajsamand/

मतदान को लेकर सुबह 6 बजे पोलिंग पार्टिया मतदान केंद्र पर पहुंची। दोनों ही ग्राम पंचायतों के युवाए महिलाए पुरूष और बुजर्ग मतदाता में उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 8 बजे से ही मतदाता मतदान के लिए पहुंचना शुरू हो गए है। ग्रामीण सर्दी के बावजूद मतदाताओं को शराबबंदी के पक्ष में मतदान करने में लगे हुए है। शराबबंदी के लिए मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में सर्वाधिक उत्साह देखा जा रहा है। मतदान को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कड़े बंदोस्त किया है। मतदान केंद्र के आसपास चप्पे चप्पे पर जवान तैनात है।

51 प्रतिशत वोट जरूरी

ग्राम पंचायत बरार और हमेला की वैर में शराबबंदी के लिए 5 साल से ग्रामीण संधर्ष कर रह है। ग्राम पंचायत में शराबबंदी के लिए 51 प्रतिशत मत हांसिल करने होंगे। अगर 51 प्रतिशत लोग शराबबंदी के पक्ष में वोट करते है तो ग्राम पंचायतों से सरकार की ओर से लगाए शराब के ठेके हटा दिए जाएंगे।

5 बूथ पर 5 पोलिंग पार्टी करवा रही मतदान

शराबबंदी के लिए चल रही मतदान प्रक्रिया के लिए 5 बूथ बनाए गए है। इसमें 5 पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान करवाया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद कुछ समय के लिए अल्प विश्राम और उसके बाद बैलट पेपर की गिनती कर परिणाम जारी किया जाएगा।

2 पंचायत के 5632 मतदाता

बरार और हामेला की वैर में शराबबंदी के लिए 5632 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। दोनों पंचायतों में महिला मतदाता की कुल संख्या 2775 और पुरूष मतदाता 2857 है। दोनों ही ग्राम पंचायत में कुल 15 वार्ड है। शराबबंदी अंदोलन की शुरूआत में बरार और हामेला की वैर ग्राम पंचायत एक ही थीए किंतु बाद में इन दोनों पंचायतों को अलग अलग कर दिया गया था।

Author