Satyanarayan Katha https://jaivardhannews.com/satyanarayan-katha-in-mewar-language/

Satyanarayan Katha : मेवाड़ क्षेत्र में भगवान सत्यनारायण की कथा को मेवाड़ी भाषा में पहली बार पेश किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान और अन्य समाज एवं संगठनों ने मिलकर 8 दिसंबर को आलोक हिरण मगरी, सेक्टर-11 में प्रातः 11:15 बजे भव्य समारोह का आयोजन किया है।

मेवाड़ क्षेत्र में मेवाड़ी भाषा में भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन एक ऐतिहासिक पल साबित हो रहा है। कथा के लेखक डॉ. प्रदीप कुमावत एक घंटे तक धाराप्रवाह मेवाड़ी में संगीतमय कथा का वाचन करेंगे। इस भव्य आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महिला समूह लीलावती कलावती ने उपनगरीय क्षेत्र में आमंत्रण यात्रा निकाली है। इस यात्रा में समूह की महिलाएं घर-घर जाकर पीले चावल और पत्रक वितरित कर लोगों को इस दिव्य कथा में आने का न्योता दे रही हैं। यात्रा का शुभारंभ डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा केसरिया झंडी दिखाकर किया गया। यह आयोजन मेवाड़ी भाषा और संस्कृति को समर्पित एक अनूठा प्रयास है।

Udaipur News today : 8 दिसंबर को होगा भव्य कार्यक्रम

Udaipur News today : सह-संयोजक कमलेन्द्रसिंह पंवार ने इस आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मेवाड़ी भाषा में सत्यनारायण की कथा का आयोजन एक अत्यंत भावपूर्ण माहौल में किया जा रहा है। उनका मानना है कि इस कथा में अधिक से अधिक परिवारों की भागीदारी होगी। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विभिन्न टोलियां बनाई गई हैं जो लोगों को इस आयोजन के बारे में अवगत करा रही हैं। बजरंग सेना, बजरंग बली प्रचार समिति, अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के कार्यकर्ता, विभिन्न समाज संगठनों के प्रतिनिधि, महिला समितियां, सनातन संत समाज और मठाधीश सभी मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। हनुमान भक्त मण्डली जो प्रत्येक शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करती है, वह भी इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। यह कार्यक्रम 8 दिसंबर को प्रातः 11ः15 बजे आलोक संस्थान के श्रीराम मंदिर से पोथी यात्रा से प्रारम्भ होकर 1 घंटा 40 मिनट में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा जिसमें उदयपुर के आम लोगों को आमंत्रित किया गया है। भारत विकास परिषद इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। आलोक संस्थान के कार्यकर्ता भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। Satyanarayan Katha Vachan

Mewari Language Satyanarayan Katha : ये रहे मौजूद

Mewari Language Satyanarayan Katha : इस अवसर पर शशांक टांक, प्रतीक कुमावत, जयपाल सिंह रावत, सुरेश पालीवाल, कमलेंद्र सिंह पवार, राजेश भारती, महिलाओ मे कांता कुमावत, बानी मजूमदार, निहारिका कुमावत, हितिशा कुमावत, तरुणा चक्रवर्ती, राधा पालीवाल, नीलम नागर, पूर्वा कपूर, सुनीता चौहान, ज्योति रावत, शर्मिला जैन, कांता कटा, मोना व्यास, अलका शर्मा, निधि शर्मा, रेखा शर्मा उपस्थित थी! Satyanarayan Katha in Mewari

Author