01 6 https://jaivardhannews.com/seeing-the-blockade-of-the-police-the-miscreants-started-running-away-the-police-surrounded-and-caught-2-accused-arrested-with-2-pistols-5-cartridges/

मुखबिर की सूचना पर ने बलीचा हल्दीघाटी उदयपुर रोड पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी को देखकर बदमाश भागने लगे तभी पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल, कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। खमनोर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ शनिवार को दो अलग-अलग कार्रवाई की। खमनोर थाना अधिकारी डॉ. नवल किशोर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम का गठन कर बलीचा में हल्दीघाटी-उदयपुर रोड पर नाकाबंदी की गई थी।

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी में युवक के पास से देसी कट्टा (पिस्टल) और 2 जिंदा कारतूस मिले। इसी तरह दूसरी टीम ने सगरुण वाटी रोड पर नाकाबंदी की गई। बाइक पर आते युवक को देख रुकवाया। युवक पुलिस को देख भागने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और तलाशी ली। युवक से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दस्तावेज के बारे में पूछा तो युवक जवाब नहीं दे सका।

पुलिस ने अवैध देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और बाइक को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाअधिकारी ने बताया कि उदयपुर जिले के थाना गोगुंदा क्षेत्र के लोसिंग स्थित चदाणा की भागल निवासी चूनसिंह (28) पुत्र रामसिंह और उदयपुर जिले के थाना गोगुंदा के पीपड निवासी भीमसिंह (23) पुत्र भंवरसिंह परमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक शांतिलाल, कांस्टेबल मोहित, नरेंद्र, रामरुप और दलपतसिंह शामिल थे।