00 https://jaivardhannews.com/shocking-revelation-in-rajsamand-father-considers-daughter-a-burden-therefore-thrown-into-the-well-arrested/

राजसमंद में पांच साल की मासूम को कुंए में फैंकने के मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है पिता बेटी बोझ मानता है इसलिए मासूम को कुए में फैंक दिया। पिता बेटी को पसंद नहीं करता था इस कारण उसको कुंए में फैंकर दिया। पुलिस ने बेटी के पिता को गिरफ्तार किया। मासूम अपने आप नहीं गिरी थी, उसको उसके पिता ही कुएं में फेंक गए थे। किस्मत अच्छी थी। 2 महिलाओं की नजर पड़ गई और उन्होंने बच्ची को बचा लिया। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

डिप्टी एसपी बेनीप्रसाद मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के रेगर मोहल्ला कृषि फार्म हाउस निवासी सुशील (33) पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 80 सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पिता को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की। आरोपी पिता ने पुलिस पूछताछ में कबूल कर लिया कि उसने ही बेटी को कुएं में फेंका था। शनिवार को दोपहर 2 बजे घर में खेल रही बच्ची जीनल को सुशील ने ही घर से ढाई किलोमीटर दूर 80 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया, जिसमें 50 फीट तक पानी था। उसने बताया कि उसे बेटी की चाहत नहीं थी। बेटी के लालन-पालन और शादी की चिंता के कारण वह उसे जान से मारना चाहता था। सुशील लॉकडाउन के दिनों से बेरोजगार था। मौका पाकर वह स्कूटी पर बेटी को बिठाकर ले गया और धोईंदा जाने वाले सुनसान मार्ग पर कुएं में फेंक दिया।

01 35 https://jaivardhannews.com/shocking-revelation-in-rajsamand-father-considers-daughter-a-burden-therefore-thrown-into-the-well-arrested/

थाना अधिकारी डॉ हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सुशील पढ़ा-लिखा है। मां गृहिणी है। सुशील बेरोजगार होने के साथ ही शराब का आदी भी है। सुशील बीसीए, एमसीए और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रखी है। कोई नौकरी नहीं मिलने से बच्ची की पढाई, शादी के खर्चे को लेकर तनाव में था। बच्ची को कुएं में फेंककर मारने की साजिश उसने पहले ही रच ली थी। घर से ढाई किलोमीटर दूर सुनसान में एक कुएं पर उसकी नजर थी। शनिवार को उसने बच्ची को कुएं में फेंका और वापस अपने घर पर न जाकर देव हेरिटेज होटल के पास से श्मशान वाले रास्ते से देवधड़ी की तरफ चला गया। घटना के बाद उसकी ने बच्ची के नहीं मिलने की सूचना दी तो सुशील अनजान बनने का नाटक करते हुए घरवालों के साथ में बच्ची की तलाश का नाटक करता रहा।

कुएं से बच्ची की आवाज सुनकर पास में खेत में काम करने वाली दो महिलाएं संध्या पालीवाल, हीरा बाई कुमावत व एक व्यक्ति रामलाल कुमावत ने बच्ची को बचाया। महिलाओं ने अपनी-अपनी साड़ियां खोलीं। दोनों साड़ियों को एक में बांध दिया। फिर उसे कुएं में लटकाया और बच्ची को बाहर निकाला। मासूम बहादुर बच्ची के सुरक्षित कुएं से बाहर निकलने की सूचना आरोपी के घरवालों को मिली तो वह घरवालों के साथ मौके पर भी पहुंच गया। बच्ची ने अपने पिता को देखते ही उसके पास जाने से इनकार कर दिया और बोली- पापा गंदे हैं।

यह है मामला
शनिवार शाम को धोईंदा स्थित पालीवालों की ढिमडी के कुएं में 5 साल की बच्ची कुएं में मिली थी। खेत में कार्य कर रही महिला कुएं पर मोटर बंद करने के लिए गई तो चिल्लाने की आवाज आई। कुएं के मालिक रामलाल कुमावत ने अज्ञात टू व्हीलर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

इस टीम ने गिरफ्तार किया
उपनिरीक्षक संग्राम सिंह, कॉन्स्टेबल महेंद्र, थानाराम, शिवलाल, गणपत, धन्नाराम, विश्वेंद्र, निर्मला, अनिता, लक्ष्मण सिंह, रतन व्यास और रतन टीम में शामिल थे।