Shrinathji https://jaivardhannews.com/shrinathjis-temple-sign-rain-will-be-normal-this-time-maize-yield-is-normal/

राजसमंद जिले में श्रीनाथजी मंदिर में अषाढ़ी तोलकर बारिश, फसलों की उपज व बाजार के हालात को लेकर कई संकेत दिए हैं। इसके तहत इस बार सामान्य बारिश होगी, जबकि सफेद मक्का की उपज भी सामान्य रहेगी, जबकि पीली मक्की, ज्वार, बाजरा की उपज बढ़ेगी और मूंग, चणा दाल, गुड़, नमक में गिरावट का अनुमान बताया गया है। श्रीनाथजी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष आषाढ़ी तोल कर वर्षभर की स्थिति का आंकलन किया गया है।

श्रीनाथजी मंदिर में पंड्या परेश, भंडारी फतहलाल गुर्जर, मनीम दिनेश पुरोहित द्वारा कुछ जिंसों को तोलकर 24 जुलाई को कोठे में रखा गया था और 25 जुलाई सुबह वापस निकालकर उन्हें तोला गया। तुलाई में जिस जिंस का वजन कम रहता है, उसी आधार पर वर्षभर में उपज व बाजार का आंकलन जारी किया जाता है। श्रीनाथजी मंदिर के खर्च भंडारी फतहलाल गुर्जर द्वारा अषाढ़ी तोल की रिपोर्ट जारी की।

इनमें बढ़ोत्तरी का अनुमान

अषाढ़ी तुलाई के तहत पीली मक्का, बाजरा, ज्वार, चमला छोटा, चमला मोटा, ग्वार, जव, गेहूं चन्द्रेसी, चणा पीला की उपज में बढ़ोत्तरी का अनुमान है।

घास की कीमत घटेगी

श्रीनाथजी मंदिर की अषाढ़ी तुलाई रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष घास की दरें घटेगी। इसी तरह हरा मूंग, चणा लाल, गुड़, नमक की कीमतों में भी गिरावट आने का अनुमान जताया गया है।

सफेद मक्की की उपज सामान्य

अनियमित बारिश के बावजूद अषाढ़ी में सामान्य बारिश बताई गई है। इसके तहत सफेद मक्का की उपज सामान्य रहेगी, जबकि साल सफेद, साल लाल की उपज सामान्य है, जबकि सफेद तिल्ली, काली तिल्ली, उड़द, मोठ, कपास्या, गेहूं काठा, पीली सरसों, लाल सरसों की उपज सामान्य रहेगी।

Shrinathji temple https://jaivardhannews.com/shrinathjis-temple-sign-rain-will-be-normal-this-time-maize-yield-is-normal/