01 40 https://jaivardhannews.com/smuggler-arrested-for-supplying-illegal-arms-interstate-caught-after-chasing-4-thousand-km/

अंतरराज्यीय अवैध हथियार सप्लाई करने वाले स्मग्लर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए अवैध बंदूकें बेचता था। पुलिस ने आरोपी का चार हजार किलेामीटर तक पीछा कर गिरफ्तार किया। आरोपी ने हथियार बेचे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया, इसके बाद आरोपी लगातार जगह बदलकर भाग रहा था। पुलिस ने 4 हजार किमी तक पीछा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया।

खमनोर थाना अधिकारी नवल किशोर ने बताया कि उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के ईसवाल निवासी मुकेशसिंह पुत्र मनोहरसिंह, पंजाब के जिला फरीदकोर्ट के थाना जैतो के सराबा निवासी भगतासिंह पुत्र डीसीसिंह सिक्ख, केसुली निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह, उदयपुर जिले के थाना अंबामाता के फेरणीयो का गुड़ा निवासी फतेहलाल पुत्र तोलाराम डांगी, केसुली निवासी कैलाश गर्ग पुत्र भंवरलाल गर्ग और उनवास निवासी उदयसिंह पुत्र नारुसिंह को अवैध हथियार पिस्टल/देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने जालौर निवासी युवक से हथियार खरीदने की बात कही। पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के मुख्य आरोपी जालौर जिले के थाना भाद्राजून निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमसा 26 पुत्र मोडाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया।

आरोपी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करके दोस्तों से बात करता था। आरोपी राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में अवैध हथियार सप्लाई करने का काम करता था। आरोपी के रहने का कोई निश्चित स्थान नहीं था। वह दोस्तों से इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत कर घूमता फिरता रहता था। आरोपी राज्य के कई थानो में वांछित चल रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार जगह बदल बदल कर भागता फिर रहा था। ओमप्रकाश के खिलाफ सिरोही, जालोर, राजसमंद, अहमदाबाद (गुजरात) में मामले दर्ज थे। वह हथियार सप्लाई करने के आरोपों में वांछित था और फरारी काट रहा था। आरोपी को जब पता चला कि उसके साथी हथियार समेत पकड़े गए तो वह फरार हो जाता। यह सूचना उसे सोशल मीडिया से मिलती थी। सूचना मिलते ही ओमप्रकाश जबलपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर शहरों में फरारी काटता रहा। पुलिस भी लगातार उसके पीछे रही। पुलिस टीम ने लगभग 4000 किमी लगातार पीछा कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी ने राजसमंद, जालौर, सिरोही, उदयपुर आदि जिलो में अवैध हथियार सप्लाई करना कबूल किया है।