पवन वैष्णव @आमेट
Son in law suicide : राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के पबराना गांव में बुधवार को युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी व बेटे को उसके साथ नहीं भेजने से नाराज दामाद ने सास के विरुद्ध वीडियो बनाकर व तीन पेज का सुसाइट नोट लिखने के बाद पेड़ के फंदे से लटक गया। घटना के बाद आमेट पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि लाखों रुपए सास ने हड़प लिए और अब उसकी पत्नी व बेटे को ससुराल से सास द्वारा नहीं भेजा जा रहा है और वह उसकी पत्नी व बेटे के बिना नहीं जी सकता है।
Rajsamand Police : आमेट थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह शक्तावत ने बताया कि कवास का गुड़ा निवासी प्रकाश पुत्र पन्ना सालवी ने उसके ससुराल पबराना, खाखरमाला के खेत पर पेड़ से फंदा लगाकर लटक गया। सूचना पर क्षेत्रीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। बाद में आमेट थाने से पुलिस पर पहुंची और फंदे से शव को नीचे उतरवा कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमेट ले जाया गया, जहां तब तक उसने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को सूचित किया, जो आमेट अस्पताल में पहुंच चुके हैं, जहां पर पुलिस द्वारा प्रकाश सालवी ने आत्महत्या करने का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस को घटना स्थल एक सुसाइड नोट भी मिला है, जबकि मौत से पहले प्रकाश ने एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उसने मौत के लिए उसकी सास पबराना निवासी मांगीबाई को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो व सुसाइड नोट में प्रकाश ने बताया कि उसकी गाढ़ी कमाई के 1 लाख 60 हजार रुपए सास मांगीबाई द्वारा नहीं लौटाने के आरोप लगाए। साथ ही उसकी शादी के दौरान लिए 5 लाख के जेवर, झगड़े के 4 लाख रुपए, ससुराल में फसल बुवाई के 15 हजार रुपए आदि भी उसके पुत्र ललित व उसकी मां सायरीबाई को दिलाने की सरकार से मांग की। एक वीडियो बनाकर उसकी सास पबराना निवासी मांगीबाई पर गंभीर आरोप लगाए। 3 पेज का पत्र लिखकर आरोपी सास से बकाया रुपए वसूलकर उसके बेटे व मां सायरीबाई, उसके भाई दिनेश को दिलाने के लिए लिखा। फिलहाल पुलिस ने पन्ना सालवी की रिपोर्ट पर प्रकाश सालवी के आत्महत्या करने का प्रकरण दर्ज कर लिया। साथ ही सुसाइड नोट व वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहन जांच की जाएगी। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही प्रकाश सालवी की आत्महत्या के वास्तविक कारण सामने आ पाएंगे। Amet News today
Suicide Case Amet : सुसाइड में 3 लोगों को ठहराया जिम्मेदार
Suicide Case Amet : प्रकाश ने सुसाइड नोट में उसके आत्महत्या करने के लिए 3 लोगों को जिम्मेदार ठहराया। सबसे सास मांगीबाई, साला रामा सालवी व गुणिया निवासी छोगा सालवी पर परेशान करने के आरोप लगाए। प्रकाश ने लिखा कि इन तीनों ही आरोपियों की वजह से वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ। साथ ही लिखा कि अगर वह अपने परिवार को बताता, तब भी आरोपीगण उसे ही दोषी ठहराते और बदनाम करते।
Rajsamand News Today : सास ने जबरन ससुराल में करवाई खेती
Rajsamand News Today : प्रकाश ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी सास मांगीबाई ने उस पर अनैतिक दबाव बनाया। एक बार फोन करने पर वह उसकी पत्नी व बेटे के साथ ससुराल गया, तो सास बोली कि वह बीमार रहती है और आप यहां रहकर खेती करों व सब्जियां उगाकर बेचो। उसका बेटा सोहन आमेट रहता है। इस पर उसने इनकार कर दिया, तो सास ने कहा कि तुम जहां चाहो वहां जाओ, मगर मैं बेटी को नहीं भेजुंगी। इस पर उसके बेटे के खातिर मजबूरन वह वहां पर रहा और उसके सामने खेती की। प्रतिमाह राशन का सामान भी वही लाता और खेती की बुवाई के लिए बीज, हकाई वगैरह पर 15 हजार रुपए भी उसी की जेब से खर्च हुए।
ये भी पढ़ें : Court Decision : प्राणघातक हमले के आरोप में पिता- पुत्र को 10-10 साल के कारावास की सजा
Suicide Viral Video : आरोपी को सख्त सजा हो, ताकि दूसरे के साथ ऐसा न हो
Suicide Viral Video : प्रकाश ने सुसाइड नोट के आखिरी पेज पर लिखा कि उसकी सास मांगीबाई, साला रामा सालवी व छोगा सालवी ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसे जबरन मरना पड़ा। अब इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और सख्त सजा होनी चाहिए, ताकि भविष्य में मेरी तरह किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा दुष्कृत्य कोई नहीं करें। उसे मरने का रास्ता इन्हीं आरोपियों ने दिखाया और वह उसकी सास के घर के बाहर या खेत पर ही मरेगा। क्योंकि अभी वह ससुराल पबराना गांव में ही रह रहा है।