Sports Week : राजसमंद जिले के नाथद्वारा शहर में स्थित श्रीजी पब्लिक सीनियर सैकंड्री स्कूल में सोमवार को सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का रंगारंग आगाज हुआ। खेलकूद स्पर्द्धा के तहत छात्र छात्राओं ने मैदान में शानदार प्रदर्शन किया, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में भी एकल ग्रुप नृत्य व गायन में छात्रों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबको लोटपोट कर दिया।
Shreeji Public Senior School Nathdwara : स्कूल में खेलकूद व सांस्कृतिक सप्ताह के शुभारंभ पर निदेशक हेमन्त कुमार शर्मा व प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं अभिभावक निर्णायकगण के रूप में मोनिका शर्मा, सोनाली सोनी, स्वीटी लोढ़ा, रंजीता कुँवर सिसोदिया, ध्वनि जैन, मंजू मेघवाल आदि मौजूद रही। साथ ही स्थानीय विद्यालय की सुनीता आचार्य, कल्पना गुप्ता, इंदु शर्मा, सीमा वर्मा, सुमन राठौड़, कोमल भाटिया एवं चन्द्र किरण गौरवा ने भी निर्णायकगण की भूमिका अदा की। उप प्रधानाचार्य लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वतोन्मुखी विकास के उद्देश्य से प्रेरित उक्त सप्ताह में खेलकूद प्रतियोगिता में 100 से 800 मीटर रेस, शॉर्ट पुट, लोंग जंप, ब्रिस्क वॉकिंग, डिस्कस थ्रो एवं सांस्कृतिक स्पर्द्धाओं के अन्तर्गत एकल एवं समूह नृत्य, गीत तथा क्वीज, फैन्सी ड्रैस, टेलेन्ट हन्ट शो आदि प्रतियोगिताएं होगी।
Nathdwara News : कार्यक्रम का संयोजन मनीष व्यास, धनीष दीक्षित, सुरेश दग्दी, अर्चना राव, दुर्गा श्रीमाली, मनोज छापरवाल तथा शारीरिक शिक्षक जुगल किशोर माली, टीकमसिंह सोलंकी एवं हितेश पालीवाल एवं लता जोशी द्वारा किया गया। विभिन्न कक्षा वर्गो के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने उक्त प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय की संयुक्त निदेशिक डॉ. लवीना शर्मा ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Student Activity : पहले दिन इन छात्रों की रही शानदार परफोर्मेंस
Student Activity : प्रधानाचार्य महिपालसिंह शक्तावत ने बताया कि प्रथम दिवस के सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक फेंसी ड्रैस में 160, कक्षा 3 से 5 वीं टेलेन्ट हन्ट शो में 65 एवं रंगोली प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शॉर्ट पुट कक्षा 10 से 12 में गुणिका माली, रिद्धि शर्मा एवं हार्दिक गुर्जर प्रथम रहे। कक्षा 12 छात्रा वर्ग के लोंग जम्प में कशिश प्रजापति प्रथम रही। कक्षा 6 से 9 वर्ग की 200 मीटर रेस में वैदेही राज, शुभम सिंह, खुशी टांक, महेन्द्र सिंह चौहान, दीक्षा कुँवर चौहान, शुभम गाडरी, मनस्वी वर्मा, दीपिका कुँवर चौहान प्रथम रहे। रंगोली विथ पेरेन्टस प्रतियोगिता के कक्षा 3 से 5 वर्ग में आराध्या पाटिल, मितांश श्रीमाली, श्रेया सोनी, दिव्या गायरी, याशिका शर्मा, सौम्या माटोलिया प्रथम रहे। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता कक्षा 1 व 2 वर्ग में राजेश्वरी कुँवर झाला, नायशा वराणिया, नैनिका गढ़वाल, धीर माली, आरव सोनी, प्रत्युष शर्मा प्रथम रहे। इसी प्रतियोगिता के नर्सरी से एचकेजी वर्ग में चित्रांक जोशी, यशस्वी कुँवर, द्वीप तलेसरा, मोनार्क तिवारी, महिवर्द्धन सिंह, गाम्या मेड़तिया, रक्षित शर्मा आदि प्रथम रहे। Education News