बिजली ट्रांसफार्मर से ऑयल चुराने के लिए रात में पोल पर चढ़े एक व्यक्ति की करंट लगने से झुलसकर दर्दनाक मौत हाे गई। यह घटना रात की है, मगर सोमवार सुबह शव पड़ा मिला। सूचना पर खमनोर थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के साथ ही शव को खमनोर अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही माैके से कार, ऑयल के दो ड्रम व पाइप जब्त कर लिए।
खमनोर थाना प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि राजसमंद जिले में कुंठवा के पास सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे व्यक्ति का शव था, जिसकी पहचान खेड़लिया, कुंठवा निवासी 26 वर्षीय प्रहलाद सिंह पुत्र करण सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को तत्काल खमनोर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव के पास उदयपुर पासिंग एक स्विफ्ट कार मिली, जबकि ऑयल के दो ड्रम व पाइप मिली। मौके की स्थिति के आधार पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रहलाद सिंह ऑयल चुराने के लिए पोल पर चढ़ा होगा, तभी ट्रांसफार्मर से ऑयल चुराने के लिए पाइप डालते वक्त करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह झुलसकर नीचे गिर पड़ा और मौत हो गई। चोरी के प्रयास में प्रहलादसिंह के साथ और कोई आरोपी शामिल था या नहीं, इसको लेकर पुलिस की जांच जारी है। electric wire
death by electrocution : शव पड़े होने से फैली सनसनी
कुंठवा में सड़क किनारे बिजली ट्रांसफार्मर के पास शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी तादाद में लोग मौके पर एकित्रत हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। फिर उसकी पहचान की गई। उदयपुर जिले में पंजीकृत कार के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है। उसी से स्थिति स्पष्ट होगा कि आखिर चोरी की वारदात में और कौन कौन शामिल है।
बिजली निगम अभियंता भी पहुंचे मौके
बिजली ट्रांसफार्मर से चोरी के प्रयास में युवक की मौत होने की घटना के बाद अजमेर विद्युत विरतण निगम खमनोर के अभियंता व कार्मिक भी मौके पर पहुंच गए। बिजली ट्रांसफार्मर में ऑयल व कॉयल काफी महंगा होता है, जिसे अज्ञात बदमाश अक्सर चुरा ले जाते हैं। इस कारण बिजली निगम को काफी आर्थिक नुकसान होता है। एक ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली निगम को करीब पचास हजार रुपए तक का नुकसान होता है।