Suicide after Murder : मामी से अवैध संबंध के चलते मामा ने अपने कुछ साथियों के सहयोग से भांजे की हत्या कर शव को नदी पेटे में दफना दिया। संगीन वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मामा को गिरफ्तार कर लिया। फिर पुलिस कस्टडी में मामा ने भी ओढ़ने की कंबल से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला राजस्थान के दौसा जिले में लालसोट थाना क्षेत्र का है। मामा की गिरफ्तारी के बाद सवाई माधोपुर जिले की मोरल नदी में दफनाए शव को पुलिस ने बरामद किया था। भांजे की हत्या 11 अप्रैल 2024 को की थी, जबकि 18 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में मामा ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल Rajasthan Police द्वारा हत्या व आत्महत्या के मामले की जांच में जुटी है।
Murder over affair with wife : लालसोट थाना प्रभारी हवा सिंह यादव ने मीडिया को बताया कि 16 अप्रैल को तलाव गांव (लालसोट) निवासी मृतक लोकेश मीणा के भाई कुंजीलाल मीणा ने महाराजपुरा (लालसोट) निवासी मामा मनोज मीणा के खिलाफ नामजद अपहरण की रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने पुलिस ने मामा मनोज को डिटेन कर गहन पूछताछ शुरू की, तो पहले तो वह टालमटोल जवाब देता रहा, मगर जब पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपी ने भांजे की हत्या करना कबूल कर लिया। पूछताछ में बताया कि भांजे लोकेश के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे और इसी कारण उसने उसके साले धर्मेद्र व दो अन्य साथियों के साथ लोकेश का अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसके शव को सवाईमाधोपुर जिले में स्थित मोरल नदी में खड्डा खोदकर शव को गाढ़ दिया। एएसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि लोकेश मीणा (27) 11 अप्रैल से लापता है। लोकेश गुजरात के अंकेश्वर में उसके मामा मनोज मीणा (32) के साथ काम करता है। 10 अप्रैल को घर पर फोन करके बताया था कि वह गांव आ रहा है और ट्रेन में बैठ गया है। उसके बाद लोकेश मीणा घर नहीं पहुंचा, तो मामा मनोज मीणा पर शक होने पर मृतक के भाई कुंजीलाल ने पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट दी।
Rajasthan Police : रात को पुलिस कस्टडी कर लिया सुसाइड
Rajasthan Police : पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या के बाद गिरफ्तार मनोज मीणा (32) ने पुलिस कस्टडी में 17 व 18 अप्रैल की दरमियानी रात 1 बजे लालसोट पुलिस थाने में सुसाइड कर लिया। ओढ़ने के लिए मिले चद्दर का एक हिस्सा फाड़ कर फंदा बना हवालात में लगी लोहे की जाली से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि बुधवार सुबह डिटेन कर हवालात में बंद कर दिया था। जहां देर रात करीब एक बजे उसने ओढ़ने की चद्दर से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। पूछताछ के दौरान उसकी हालत ठीक थी। पुष्टि और जांच के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त हो चुके हैं। निष्पक्ष जांच के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई है। न्यायिक जांच के लिए दौसा ACJM-II गजराज सिंह, एफएसएल, एमआईयू टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। उल्लेखनीय है कि उसने उसके साले के साथ मिलकर भांजे लोकेश मीणा की हत्या कर दी थी।
Murder : भांजा गुजरात से पहुंचा मामी के पीहर, मामा ने की हत्या
Murder : पुलिस पड़ताल में पता चला कि लोकेश मीणा गुजरात से 11 अप्रैल को ट्रेन से रवाना होकर सीधे मामी के पीहर सवाई माधोपुर जिले के नरौली चौड़ गांव पहुंच गया, जहां पर उसके मामा मनोज मीणा का ससुराल व मामी का पीहर है। भांजे के मामी से मिलने पहुंचने पर मामा मनोज मीणा उत्तेजित हो गया और भांजे लोकेश मीणा को मौत के घाट उतारने के लिए उसके साले धर्मेन्द्र सहित कुछ अन्य साथियों को साथ ले लिया। फिर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद भांजे के शव को 10 किमी. दूर मोरेल नदी में खड्डा खोदकर गाड़ दिया।
affair with wife : गुजरात में मामी से हुआ था भांजे को प्यार
affair with wife : पुलिस पूछताछ में मनोज मीणा ने बताया कि वह गुजरात के अंकेश्वर में रोजगार के चलते रहता है, जहां उसके साथ भांजा लोकेश भी रहता था। बताया कि उसकी पत्नी भी डेढ़ साल तक अंकेश्वर में साथ रही, तब भांजा लोकेश ने उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बना लिए। उसके बाद लालसोट आने से पहले गुजरात में जब मामा व भांजा ने साथ बैठकर शराब पी, तभी भांजे व मामी के बीच अवैध संबंध का खुलासा हो गया। तब से उसकी भांजे लोकेश से अनबन हो गई और फिर वह गांव लौट आया।
Police : पहले परिजनों की नहीं सुनवाई, धरना देने पर दी सही सलाह
Sawai Madhopur : मृतक लोकेश मीणा के लापता होने के बाद परिजन सवाई माधोपुर जिले के माउंट टाउन थाने पर लापता होने की रिपोर्ट लेकर गए, मगर पुलिस 3 दिन तक चक्कर कटवाती रही। बाद में परिजन आक्रोशित होकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए, तो पुलिस ने लोकेश मीणा के लापता होने की पूरी जानकारी सामने आने पर पुलिस ने लालसोट थाने में जाने को कहा। इस पर परिजन दौसा के लालसोट थाने पहुंचे, जहां पर 16 अप्रैल काे प्रकरण दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 घंटे की समयावधि में मृतक लोकेश के मामा मनोज मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही से नदी पेटे में दफनाए शव को बरामद कर लिया। इस तरह आरोपी मनोज मीणा कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर चल रहा था। इसमें धर्मेन्द्र सहित तीन आरोपी फरार है, जिनकी अभी तलाश जारी है।
Dausa Police : इस तरह पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
Dausa Police : एएसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि लालसोट के तलाव निवासी कुंजीलाल मीणा की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की। बताया था कि लोकेश मीणा (27) 11 अप्रैल से लापता है। लोकेश गुजरात के अंकेश्वर में अपने मामा मनोज मीणा (32) के साथ काम करता है। 10 अप्रैल को उसने अपने घर फोन कर बताया था कि वह लालसोट आ रहा है और ट्रेन में बैठ गया है। मगर वह घर नहीं पहुंचा। रिपोर्ट में कुंजीलाल ने अपने मामा मनोज मीणा पर शक जताया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मनोज मीणा को डिटेन किया और पूछताछ शुरू की। इस तरह भांजे की हत्या का खुलासा हुआ।