चूड़ी मार्केट में काम करने वाले एक युवक ने आर्थिक तंग के हालात से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक का भाई बोला वह शराब की आदी था।
अलवर शहर के चूड़ी मार्केट में काम करने वाले 32 साल के युवक ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर रात की है। मंगलवार सुबह परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया। पता चला है कि आर्थिक तंग हालत थे और शराब का आदी था। फिर भी पुलिस जांच में लगी है।
कोतवाली थाने के एएसआई मदनलाल ने बताया कि मुकेश अग्रवाल पुत्र मोहन अग्रवाल बीच का मोहल्ला पहाडग़ंज में रह रहा था। यहां कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। दो अगस्त की रात को परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे फांसी का फंदा लगा लिया। इसके बाद शव को अस्पताल लेकर आए। सुबह उसका पोस्टमार्टम किया कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृत्यु के कारणों की जांच की जाएगी। परिजनों ने बताया कि चूड़ी मार्केट में नौकरी करता था। शराब पीने का आदी हो गया था। घर में कोई दूसरा सदस्य नहीं है। इस कारण वह अकेला ही रहता था।
मृतक के भाई राकेश ने पुलिस को बताया कि वे दानों साथ रहते थे। वह शराब पीने का आदी हो गया था। कोरोना में तंग हाल भी थे। रात को फांसी लगा ली। जबकि चूड़ी मार्केट के लोगों ने बताया कि मृतक यहां किराए के मकान में रहता है। इसके बाद पुलिस ने कहा कि मामले की जानकारी करने में लगे हैं। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके भाई राकेश को सुपुर्द किया गया है।