उदयपुर में दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से कन्हैयालाल नाम के एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि वह पोस्ट गलती से कन्हैया के 8 साल के बेटे ने भेजा था। 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले व्यक्ति का तालिबानी तरीके से मर्डर कर दिया गया। 2 हमलावर मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसे। तलवार से कई वार किए और उसका गला काट दिया।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की 5 सदस्यीय टीम आरोपियों से पूछताछ के लिए दिल्ली से उदयपुर के लिए निकल चुकी है। बताया जा रहा है कि इस केस को आतंकी हमले की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। मामले की पूरी जांच NIA को सौंपी जा सकती है।
वीडियो बनाकर PM को दी गला काटने की धमकी
आरोपियों ने हत्या का पूरा वीडियो भी बनाया है। उन्होंने वारदात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। वीडियो में उन्होंने PM नरेंद्र मोदी और नूपुर शर्मा तक को धमकी दे डाली है। इसी वजह से NIA हरकत में आई है।
यूं शुरू हुआ विवाद
दरसअल, इस विवाद की शुरुआत कन्हैयालाल की एक डीपी से हुई। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की डीपी लगा रखी थी। इस पर उसे धमकियां मिलने लगीं। पुलिस को 15 जून को दी शिकायत में उसने बताया था, ‘करीब 6 दिन पहले मेरे बेटे से मोबाइल पर गेम खेलते हुए कुछ पोस्ट हो गया था। इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। पोस्ट व डीपी लगाने के दो दिन बाद दो लोग मेरी दुकान पर आए। मोबाइल की मांग की। बोले- आपके मोबाइल से आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है। मैने कहा कि मुझे मोबाइल चलाना नहीं आता है। मोबाइल से मेरा बच्चा गेम खेलता है। उसी से हो गया होगा। इसके बाद पोस्ट भी डिलीट कर दी गई थी। उन लोगों ने कहा कि आइंदा से ऐसा मत करना।’
उन लोगों के जाने के बाद 11 जून को उसके पास धानमंडी थाने से फोन आया कि आपके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। आप थाने में आ जाओ। रिपोर्ट दर्ज कराने वाला कन्हैयालाल का पड़ोसी ही था।कन्हैयालाल थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उसी दिन समझौता करा दिया। आरोप है कि एएसआई भंवरलाल की अगुवाई में दोनों पक्षों में बातचीत कराई गई थी। इसके बाद भी जब धमकियां मिलती रहीं तो कन्हैयालाल से पुलिस से शिकायत की, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बरतने के आरोप में भंवरलाल को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया है। एक और पुलिसकर्मी की भूमिका की जांच की जा रही है।
UDAIPUR में धारा 144 लागू
उदयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। इसमें धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भुपालपुरा और सवीना थाना क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही, पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दिया गया है। दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को राजसमंद के भीम से शाम 7 बजे गिरफ्तार किया गया है। दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।
7 घंटे बाद उठाया शव, ASI निलंबित
वारदात के करीब 7 घंटे बाद (मंगलवार रात 10:05) कन्हैयालाल का शव उठा लिया गया। कन्हैयालाल के दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी, परिवार वालों को 31 लाख रुपए दिए जाने के बाद सहमति बनी है। इसके अलावा लापरवाही बरतने वाले उदयपुर के धानमंडी थाने के ASI भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया है। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। परिवार वालों को बुधवार सुबह 9 बजे अस्पताल बुलाया गया है।
नाप देने के बहाने दुकान में घुसे
कन्हैयालाल तेली (40) की धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार 2 बदमाश आए। कपड़े का नाप देने का बहाना बनाकर दुकान में घुसे। कन्हैयालाल कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने हमला बोल दिया कन्हैयालाल चिल्लाता रहा और पूछता रहा भाईसाहब क्या हुआ, लकिन उन पर तलवार से कई हमले किए। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
FSL टीम मौके पर पहुंची
सूचना पर धानमंडी समेत घंटाघर और सूरजपोल थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस के आला अधिकारी और FSL टीम मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से सबूत जुटाए। घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी SP को फोन कर घटना की जानकारी ली। DST टीम दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को लेकर उदयपुर के लिए रवाना हो गई। पुलिस की 10 टीमों ने पीछा कर यह सफलता हासिल की है। राजसमंद से करीब 100KM दूर भीम थाना इलाके से गिरफ्तारी हुई है। उदयपुर के DST के कॉन्स्टेबल प्रहलाद पाटीदार को सबसे पहले आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिली कि दोनों अजमेर जा रहे हैं। नाकेबंदी कर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
6 दिन नहीं खोली थी दुकान
कन्हैयालाल गोर्वधन विलास इलाके का रहने वाला था। उसके 2 बेटे यश (19) और तरुण (17) हैं। 10 दिन पहले उसने BJP से हटाई गई नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कन्हैयालाल लगातार धमकियों से परेशान था। 6 दिनों से उसने अपनी दुकान भी नहीं खोली थी। उसने धमकियां देने वालों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे थोड़े दिन संभलकर रहने को कहा, लेकिन आरोपियों की धरपकड़ में गंभीरता नहीं दिखाई।
आधा दर्जन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की खबर लगते ही कलेक्टर तारा चंद मीणा, SP मनोज चौधरी मौके पर पहुंचे। शव बहुत देर तक मौके पर ही पड़ा रहा और परिजन हंगामा करते रहे। खेरवाड़ा से पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों को बुलाया गया। शहर के 5 इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए। लोग मौके पर प्रदर्शन भी कर रहे थे।
पुलिस से झड़प
हाथीपोल चौराहे पर कुछ युवाओं और पुलिस की झड़प हुई। भाजपा युवा मोर्चा का एक कार्यकर्ता घायल हो गया है। शांति बहाल करने के लिए पुलिस ने चप्पे-चप्पे को छावनी में तब्दील कर दिया है। दूसरी ओर, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने मंगलवार शाम को उदयपुर जिले में 24 घंटे तक इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है।
पुलिस की लापरवाही
उदयपुर में कन्हैयालाल साहू के बर्बर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कन्हैया के परिवार और समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते शिकायत पर कार्रवाई करती तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट के बाद से उसे धमकियां मिल रही थीं। कन्हैयालाल को आशंका थी कि उसकी हत्या हो जाएगी।
लोग सोशल मीडिया पर कह रहे थे- इसे जान से मार दो। इस डर से ही उसने पुलिस से मदद मांगी थी। 15 जून को धानमंडी थाने में शिकायत दी थी कि उसे धमकियां मिल रही हैं। छह दिन तक उसने दुकान भी नहीं खोली लेकिन, पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस का दावा है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद सहमति बन गई थी।
राजस्थान सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
राजस्थान सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतक कन्हैयालाल के परिवार को 31 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के 2 सदस्यों को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। नुपुर शर्मा से संबंधित पोस्ट करने के मामले में कन्हैयालाल का समझौता कराने वाले स्थानीय ASI को भी निलंबित किया गया है। इससे पहले दिनदहाड़े हत्या को अंजाम देने के आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए वीडियो पोस्ट किया और उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनमें से एक ने खुद की पहचान रियाज अख्तरी के रूप में की।
उदयपुर मामले में अब तक के बड़े अपडेट्स?
– पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
– उदयपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इंटरनेट बंद है.
– पूरे राजस्थान में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.
– धानमंडी थाने के ASI भंवरलाल सस्पेंड कर दिए गए हैं. ASI भंवरलाल ने ही कन्हैया और आरोपियों का समझौता कराया था.
– मृतक के परिजनों को 31 लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है.
– सरकार परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी देगी.