खमनोर पुलिस ने दूध वाले के साथ मारपीट करने के आरोप में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अध्यापक ने दूध वाले के साथ मारपीट करने के बदले 50 हजार रुपए की राशि बदमाशों को दी थी। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अध्यापक के परिवार की लड़की को दूध वाला परेशान कर रहा था। इसका बदला लेने के लिए अध्यापक ने बदमाश बुलाकर पीटाई करवा दी।
खमनोर थाना अधिकारी नवलकिशोर महिया ने बताया कि 10 मार्च को झालों की मदार निवासी दूध वाले लोकेश पुत्र स्वर्गीय भवानीशंकर पालीवाल के साथ बदमाशों ने टॉकडा घाटी में सुबह मारपीट की थी। इस पर लोकेश के काका दिनेश पालीवाल ने अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था।
शिकायत में बताया था कि बदमाशों द्वारा पेट्रोल मांगने पर लोकेश ने नहीं दिया तो बदमाशों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडित के चाचा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की। खमनोर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक तकनीकी से आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तार किया। मनोज दमामी जिले के थाना कुरावड़ फिला हाल नाथद्वारा श्रीनाथ कॉलोनी निवासी मनोज दमामी 24 पुत्र कन्हैयालाल दमामी, नाथद्वारा के चौपातो का बाग निवासी विशाल गहलोत 24 पुत्र बाबुलाल गहलोत, उदयपुर जिले के थाना घासा क्षेत्र के जावड़ निवासी कैलाश प्रजापत 22 पुत्र भंवरलाल प्रजापत, नाथद्वारा के उथनोल निवासी रमेश गायरी 24 पुत्र हजारीलाल गायरी सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि झालों की मदार निवासी अध्यापक दलपतसिंह के परिवार की लड़की को दूध वाला परेशान करता था। इस बात का बदला लेने के लिए अध्यापक ने बदमाशों से संपर्क किया। बदमाशों और अध्यापक में 50 हजार में मारपीट करने का मामला तय हुआ। 25 हजार रुपए अध्यापक ने बदमाशों को पहले दिए। बदमाशों ने दूध वाले को अकेला देख 9 मार्च की सुबह हमला कर दिया। इसके बाद अध्यापक ने बाकी के 25 हजार रुपए भी बदमाशों को दे दिए। पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया।