Nathdwara Police https://jaivardhannews.com/teenager-missing-from-home-police-searching/

राजसमंद जिले के नाथद्वारा शहर के कनवा भील बस्ती, तेलियो का तालाब में माता- पिता मंदिर में जागरण पर गए और घर पर नाबालिग किशोरी अकेली थी। देर शाम नौ बजे मां घर लौटी तो बेटी नहीं मिली। बाद में मां के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने उसकी बेटी उसके पास होना बताकर फोन काट दिया। मां की रिपोर्ट पर पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए किशोरी की तलाश शुरू कर दी।

श्रीनाथजी मंदिर थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि भील बस्ती, कनवा, नाथद्वारा निवासी पूर्णिमा पुत्री शंकरलाल मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि 15 फरवरी शाम को वह उसके पति के साथ धार्मिक स्थल पर जागरण में गए। तब उनकी नाबालिग बेटी उर्मिला घर पर थी और रात 9 बजे जब वह लौटी तो बेटी नहीं मिली। आस पड़ोस व रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की, मगर पता नहीं चला। इस बीच एक अज्ञात व्यक्ति का उसके मोबाइल पर कॉल आया और बताया कि उनकी बेटी उसके पास है। उसके बाद फोन काट दिया। उसके बाद पीड़ित परिवार ने नाबालिग बेटी की काफी तलाश की, मगर पता नहीं चला। महिला ने उसकी बेटी के अपहरण की आशंका भी जताई है। साथ ही अनैतिक घटना घटित होने की भी शंका जताई। पुलिस ने किशोरी के लापता होने का प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। अब प्रकरण की जांच सहायक उप निरीक्षक मानाराम द्वारा की जा रही है। पुलिस द्वारा किशोरी की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन करते हुए संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।

https://jaivardhannews.com/crime-in-india/court-takes-cognizance-against-woman-for-filing-false-rape-case/
https://jaivardhannews.com/crime-in-india/fraud-of-coaching-centers-exposed-in-rajsamand/