02 9 https://jaivardhannews.com/the-body-of-a-young-man-who-went-missing-three-months-ago-was-found-floating-in-the-well-family-members-accused-of-murder/

तीन महीने से लापता युवक का शव एक कुए में तैरता मिला। हुआ यूं की चरवाहे बकरियां चराते हुए कुंए के पास गए तो लाश पानी पर तैरती दिखाई दी। इस पर ग्रामीणों को सूचना दी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कुंए में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।

राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र के धांयला में गुड़ला रोड स्थित कुएं में युवक की लाश मिली है। गुरुवार शाम को बकरियां चराने वाले ने लाश को पानी में देखा और गांव में आकर सूचना दी। शुक्रवार को कुएं से लाश बाहर निकाली गई। परिजनों ने नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का अरोप लगाते हुए हत्यारों को पकड़ने की मांग की। 3 महीने पहले युवक के लापता होने पर परिजनों ने नाथद्वारा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवायी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

नाथद्वारा थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गुरुवार शाम को बकरियां चराने वाले हीरालाल ने धायला ग्राम पंचायत के गुड़ला रोड के कुएं में एक लाश देखी। हीरालाल ने गांव में जाकर अन्य ग्रामीणों को कुएं में लाश होने की बात कही। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन रात हो जाने से लाश को बाहर नहीं निकाला जा सका। रात भर पुलिस के जवान और ग्रामीण कुएं के पास बैठे रहे।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की मदद से लाश को कुएं से बाहर निकाला गया। परिजनों ने कपड़े और आईडी प्रूफ से देवेंद्र पूर्बिया (27) पुत्र रामचंद्र पूर्बिया के रुप में पहचान की। परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों को पकड़ने की मांग करने लगे। नाथद्वारा एसएचओ और तहसीलदार ने परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की। शव को नाथद्वारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों द्वारा मृतक की हत्या किए जाने की शंका व्यक्त करने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके का निरीक्षण किया।

3 महीने से पुलिस और परिजन कर रहे थे तलाश
मृतक के परिजन ओमप्रकाश पूर्बिया ने गांव के ही राकेश लोहार पुत्र सोहनलाल लोहार, कमलेश लोहार पुत्र सोहनलाल लोहार, फतेहलाल गमेती और सोहनलाल लौहार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। 9 नवंबर 2021 शाम को कमलेश का फोन आया था। एक गाड़ी आई और उसमें साथ लेकर चले गए। 11 नवंबर को पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवायी। इसके पास एसपी ऑफिस में शिकयात दर्ज करवायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस के साथ मुंबई जाकर तलाश की। तीन महीने से भटकते रहे। लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है।