नागौर में एक छात्रा सरकारी स्कूल में किताबें जमा कर घर लौटते समय उसे अगवा कर गैंगरेप के मामले में राजसमंद सांसद व बीजेपी प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि राज्य सरकार के कुशासन में अचेत पड़ी कानून व्यवस्था की कीमत बेटियों की अस्मिता बन रही है। उन्होंने नागौर में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को भी अत्यंत हृदयविदारक बताया है। नागौर में नाबालिग बालिका के साथ हुई गैंगरेप की ये घटना प्रदेश में महिला सुरक्षा की हकीकत बयां करती है। राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था के कारण रोजाना महिला अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सरकार एवं प्रशासन को इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

ये था मामला
नागौर के एक लड़की गांव के सरकारी स्कूल में किताबें जमा करवाने गई थी। जब वो किताबें जमा करवाकर वापस अपने घर जा रही थी तो वहां पहले से घात लगाकर मोटरसाइकिल पर बैठे प्रदीप सैन पुत्र महेंद्र सैन (22) व एक नाबालिग लड़के ने उसे पकड़कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक सुने पड़े मकान में ले गए। वहां उन्होंने युवती को कमरे में बंद कर नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। पीड़िता को वहीं कमरे में बंद कर ताला लगाकर भाग गए। थोड़ी देर बाद पीड़िता को होश आया और उसने अपनी हालत को देखा तो वो डर गई और उसने कमरे का दरवाजा खोल बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन बाहर ताला लगा होने से निकल नहीं पाई। इसके बाद वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आस-पड़ोस और रास्ते से निकल रहे लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ पीड़िता को बाहर निकाला।