एक महिला ने खुद में आत्मा आने और चोरी हुई बाइक किसी घर में बताने का ड्रामा गांव से शुरू हुआ जो थाने तक पहुंचा। यह ड्रामा थाने पहुंचने के बाद भी चलता रहा। पुलिस ने महिला को फटकार तो मामला शांत हुआ । महिला के पीहर से एक महीने पहले बाइक चोरी हुई जो उसने पड़ौसी के एक घर में होना बताया। लेकिन मौके पर जाकर देखा तो वहां बाइक नहीं थी।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाने में बुधवार दोपहर एक महिला ने आत्मा आने का ड्रामा किया। महिला ने आत्मा आने का बताकर उसके पीहर में चोरी हुई एक बाइक को पड़ोस के गांव के एक घर में होना बताया। पुलिस जब थाने लेकर आई तो महिला वहां भी यह नाटक करने लगी। करीब 2 घंटे तक यह नाटकीय घटनाक्रम चला। आखिर जब पुलिस ने फटकार लगाई तो मामला शांत हुआ।
पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को लोहारी कला में रहने वाली एक महिला पशुओं के लिए चारा लेने के लिए अपने पीहर छोटी लोहारी आई थी। जब उसे पता चला की उसके पीहर से एक बाइक चोरी हो गई तो वह आत्मा आने का नाटक करने लगी। महिला ने चोरी हुई बाइक को पड़ोस के टिकड़ी गांव के एक मकान में होने का बताया। पीहर के लोग भी बातों में आ गए और 6 से 7 लोग टिकड़ी गांव सरोज मीणा के घर पहुंच गए। यहां मकान के ताला लगा था, तो उसे तोड़ने की कोशिश की।
घर मालिक बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी और बच्चे खेत पर काम कर रहे थे। वे वहां मौके पर पहुंचे तो लोगों की भीड़ देखकर वहां नाटक करने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने लेकर आए। महिला का यहां फिर से नाटक शुरू हुआ। वह पुलिस अधिकारियों को बार-बार यह कह रही थी कि उसके अंदर के बाबा कह रहे हैं कि बाइक उसी घर में है। चोर बाइक चुरा यहां लेकर आए थे और इसी घर में रख दी।
मकान मालिक को जब पता चला कि महिला यह दावा कर रही है कि चोरी की बाइक उसके घर में है तो पूरे घर की तलाशी करवाई। यहां कोई बाइक नहीं मिली। महिला ने थाने में करीब 2 घंटे तक आत्मा आने का नाटक किया। आखिर पुलिस ने जब फटकार लगाई तो वह शांत हुई।