01 18 https://jaivardhannews.com/the-driver-absconded-after-the-accident-of-a-container-carrying-illegal-liquor-bottles-of-liquor-found-among-the-kattas/

चारभुजा पुलिस ने अवैध शराब परिवहन कर रहे कंटेनर का गुरूवार रात को एक्सीडेंट हाे गया। कंटेनर में इलेक्ट्रॉनिक सामान के नीचे शराब के पव्वे भरे हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को ट्रक में शराब भरी मिली। ट्रक के अंदर इलेक्ट्रोनिक सामान के नीचे शराब रखी थी।

हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त किया। चालक सहित परिवहन करने में शामिल तस्करों की तलाश की जा रही हैं। चारभुजा थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि गुरुवार रात को सूचना मिली कि एनएच-8 पर लाम्बोडी से एक किमी आगे एक ट्रक खड़ा है, जिसका पीछे का लाेहे का गेट टूटा हुआ था और कट्टे बिखरे हुए थे।

ट्रक में शराब होने का अंदेशा होने पर सूचना पर पुलिस पहुंची ताे ट्रक का केबिन और गेट टूटा मिला। मौके पर लोगों की भीड़ थी। लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो इलेक्ट्राॅनिक सामान के नीचे शराब मिली। सफेद कट्टों के अंदर राजस्थान निर्मित मदिरा, आरएमएल ब्रांड की रॉयल क्लासिक व्हिस्की के 180 एमएल भरे पाउच, 25 कट्टो में कुल 75 कर्टन भरे थे। इसमें 3600 शराब के पाउच मिले। पुलिस ने ट्रक सहित शराब को जब्त कर मामला दर्ज किया।