राजसमंद। मकान का ताला तोड़ कर साउंड सिस्टम के उपकरण चोरी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सुधीर चौधरी, एडीशनल एसपी शिवलाल बैरवा के निर्देशन में जितेन्द्र आंचलिया आरपीएस वृताधिकारी नाथद्वारा के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले का खुलासा किया।
थानाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि 1 दिसम्बर जालमसिंह पुत्र डालुसिंह राजपुत निवासी उनवास ने रिपोर्ट देकर बताया कि किराये के मकान मे रखे डीजे साउंड का सामान व उपकरणो को कोई अज्ञात बदमाश रात्रि के समय मकान का ताला तोडकर चुरा कर ले गये। पुलिस ने 248/2021 धारा 457, 380 आईपीसी मे दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की त्वरित जांच करते हुए भगवतीलाल पुत्र नानालाल भील निवासी उनवास, नीलमसिंह उर्फ दलपतसिंह पुत्र कूकासिंह राजपुत निवासी उनवास, प्रकाशसिंह पुत्र छगनसिंह राजपुत निवासी सलोदा को डिटेन कर पुछताछ की तो उक्त वारदात कबूली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डीजे साउंड, स्पीकर, स्टेपलाईजर मशीन, पोर्ल लाईट, होर्न युनिट आदि बरामद किए।