कुंवारिया क्षेत्र के एक सुने मकान में चोर चोरी करने घुसे तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। घर के बाहर एक रैकी कर रहा आरोपी मौके से फरार हो गया। जबकि दो चोरों को ग्रामीणों ने मकान में कैद कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

राजसमंद जिले के कुंवारिया थाना इलाके में रविवार देर रात 11 बजे गांव वालों ने सूने मकान में घुसे चोरों की पिटाई कर डाली। कुंवारिया के पॉश इलाके रावली में व्यवसाई मदनलाल चपलोत का मकान है। चपलोत परिवार अहमदाबाद में है। मकान सूना था। ऐसे में तीन चोरों ने मकान पर धावा बोल दिया। दो चोर मकान में घुस गए और एक घर के बाहर बाइक से रेकी करने लगा। मकान में हलचल देख वहां मौजूद ग्रामीण महेश सेन और लालाराम सोनी को शक हुआ।

01 5 https://jaivardhannews.com/the-miscreants-who-entered-the-house-to-steal-from-the-bachelor-were-imprisoned-in-the-house-to-escape-the-thieves-also-sat-with-a-latch/

दोनों ग्रामीणों ने पूरा मोहल्ला इकट्‌ठा कर लिया। गांव वालों को आता देख बाइक पर रेकी करता चोर वहां से रफूचक्कर हो गया। गांव वालों ने मकान के गेट की कुंदी बाहर से लगा दी और चारों तरफ घेरा डाल दिया। चोर घबरा गए। उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। गांव वालों ने चोरों की सूचना पुलिस को दे दी। एक बाइक पर दो पुलिस वाले हालात को संभालने मौके पर पहुंच गए।

10 फीट से कूदा पुलिसकर्मी
पुलिस वालों ने चोरों को आवाज लगाकर कहा कि हम पुलिस वाले हैं, तुम्हें थाने ले जाएंगे। लेकिन चोरों ने भीड़ के डर से दरवाजा नहीं खोला। काफी देर मशक्कत चलती रही। आखिर एक पुलिसकर्मी छतों से होकर 10 फीट की ऊंचाई से मकान में कूदा और चोरों तक पहुंच गया। चोर डरे सहमे बैठे थे। पुलिसकर्मी ने मकान का गेट अंदर से खोला तो ग्रामीण अंदर घुस आए। ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही चोरों की धुनाई कर दी। चोर पुलिस से रहम की भीख मांगने लगे। एक चोर तो पुलिसकर्मी के पैरों से लिपट गया। आखिर ग्रामीणों को समझा बुझा कर थाने से गाड़ी बुलाकर चोरों को थाने ले जाया गया।

कुंवारिया थाना के पुलिस कांस्टेबल रोशन लाल आचार्य ने बताया कि 10 फीट ऊपर से मकान में कूदकर दोनों चोरों को दबोच लिया। दोनों ने पूछताछ में भीलवाड़ा जिले का होना बताया है। हालांकि 1 बदमाश भागने में कामयाब रहा। चोरों के कब्जे से एक बड़ा पेचकस और छोटा सरिया जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मकान के मालिक मदनलाल चपलोत को दे दी है। वे अहमदाबाद से चलकर राजसमंद पहुंच रहे हैं। चोरों से पूछताछ की जा रही है।