01 20 https://jaivardhannews.com/the-risk-of-getting-re-infected-with-the-virus-doubles-if-vaccination-is-not-done-a-research-revealed/

देश में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है तो उससे ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे है। देश में वैक्सीनेशन चल रहा है लेकिन अब भी कई लोगोंने वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगवाई है। वे लोग अब सर्क हो जाएं क्योंकि एक रिसर्च में सामने आया है कि जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई है उनको दोबारा संक्रमित होने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है।

कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों के दोबारा संक्रमित होने का खतरा वैक्सीनेशन करा चुके लोगों की तुलना में दोगुना है। अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की स्टडी में यह खुलासा हुआ है। इसमें 246 ऐसे एडल्ट्स को शामिल किया गया था, जो इस साल मई और जून में दोबारा इन्फेक्टेड हुए थे। फाइजर, मॉडर्ना या जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों की तुलना में बिना टीकाकरण वालों के दोबारा संक्रमित होने की संभावना 2.34 गुना थी। संक्रमित होने के बाद शरीर में बनी एंटीबॉडी भी कम समय तक रही और इसके पीछे कोविड-19 के नए वैरिएंट को जिम्मेदार माना गया है।

लैब्स की स्टडी से पता चला कि कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके लोगों के खून के सैंपल में बीटा वैरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी कमजोर थी। इस स्टडी के नतीजे हर किसी को वैक्सीन लेने की जरूरत का सपोर्ट करते हैं। कुछ दिनों पहले एक अमेरिकी स्टडी में खुलासा हुआ कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग भी वैक्सीन न लगवाने वालों की तरह ही डेल्टा वैरिएंट को फैला सकते हैं। CDC के डायरेक्टर डॉ. रोशेल पी वालेंस्की ने बताया कि वैक्सीनेशन करा चुके लोगों की नाक और गले में उतना ही वायरस होता है, जितना कि टीकाकरण न कराने वालों में, जिससे ये आसानी से फैल जाता है।

गंभीर रूप से बीमार होने से बचाती है वैक्सीन
हालांकि, इसमें यह भी बताया गया कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग सुरक्षित हैं। वैक्सीन गंभीर रूप से बीमार होने से 90% तक बचाती है, लेकिन इससे वायरस के संक्रमण और ट्रांसमिशन से बचाव कम होता है। यही वजह है कि वैक्सीनेशन के बाद भी लोग कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को दुनिया में संक्रमण के 6.93 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 4.55 लाख लोगों ने बीमारी को मात दी है और 10,139 संक्रमितों की इससे जान गई है। अमेरिका में शनिवार को 1.30 लाख नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए। यह 5 फरवरी को दर्ज किए गए 1.31 लाख मामलों के बाद एक दिन में नए मरीजों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। यहां पर कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.64 करोड़ हो गई है। बीते 6 दिन में ही यहां 6.40 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।