Student Bihar https://jaivardhannews.com/the-teacher-told-the-student-if-you-want-to-pass-the-exam-then-love-me/

स्कूल- कॉलेज में छात्राओं को अच्छे अंक देने व टॉपर बनाने की एवज में अस्मत मांगने का शर्मनाक मामला सामने आया है। इस घटना को जिसने भी सुना, वह सिहर उठा। एक छात्रा के मुखर विरोध करने के बाद कई छात्राएं एकजुट हो गई और अब एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

यह शर्मनाक घटना बिहार के नालंदा जिले में वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी की मेडिकल छात्राओं के साथ हुई है। यहां स्टूडेंट्स ने एचओडी सहित 4 डॉक्टर्स व क्लर्क पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि एग्जाम में पास करने के लिए एचओडी ने उन्हें कमरे में अश्लील हरकत करने व किस करने की कोशिश की। एचओडी व डॉक्टर्स ने कहा कि परीक्षा में पास होना है तो बाथरूम में चलो। मुझे प्यार करो और मैं जो जैसा कहूं, वैसा करों। अश्लील बातें करते हुए जबरन प्यार करने के लिए भी दबाव भी बनाया गया। छात्राओं की रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाने में कॉलेज के एचओडी विजेंद्र प्रसाद, डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. अजय कुमार व लिपिक रविरंजन के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो गया। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।

एक छात्रा ने की हिम्मत, सभी छात्राएं एकजुट होकर बैठी धरने पर

नालंदा के वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में एचओडी व डॉक्टर की अश्लील हरकत से तंग आकर एक छात्रा ने हिम्मत कर विरोध किया। बाद में उसके साथ कई मेडिकल छात्राएं साथ में हो गई। फिर संयुक्त रूप से छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसीपल को शिकायत की, मगर ध्यान नहीं दिया। इस पर आक्रोशित छात्राओं ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में छात्राओं के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता भी धरने पर बैठ गए। भाजपा नेता चंद्रकांता सिन्हा ने कहा कि छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, जो शर्मनाक घटना है। उन्हें न्याय मिलना चाहिए और जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही पारा मेडिकल एसोसिएशन भी छात्राओं के समर्थन में आ गया।

अश्लील हरकतों पर क्या बोली छात्राएं

एक छात्रा ने कहा कि बुधवार को वायवा की परीक्षा थी। दो बजे छुट्टी होने पर रूम पर चली गई। फिर फोन आया कि जल्दी कॉलेज में एचओडी विजेंद्र प्रसाद सर ने बुलाया है। नंबर को लेकर बात करनी है। इस पर तत्काल कॉलेज पहुंचे, जहां पर अलग-अलग रूम में ले गए। बोले- तुम्हारे इतने कम नंबर आए हैं। क्या करोगी। पास होगी या फेल। मैंने कहा पास होना है। वो बोले-उधर चलो, बाथरूम की ओर। मैंने मना किया तो जबरदस्ती पकड़ लिया। मैं रोने लगी तो मुझे छोड़ दिया। डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर जीतेश कुमार ने मुझे कपड़ा था। अश्लील हरकत की। इसी तरह दूसरी छात्रा ने बताया कि वह ओटी असिस्टेंट हैं। वायवा की परीक्षा देकर घर लौटी, मगर कॉल कर वापस बुलाया। एक एक छात्रा को अंदर बुलाया, जहां अंदर एचओडी व 5 अन्य डॉक्टर थे, जो शराब के नशे में थे। उन्होंने कहा कि पास होना है तो पास कर देंगे, मगर, मेरे लिए क्या करोगी। डॉक्टर विजेंद्र प्रसाद ने कहा कि तुम मेरे लिए क्या कर सकती हो। डॉक्टर निर्मल कुमार ने कहा कि सर का आशीर्वाद लो। मैं झुककर विजेंद्र व निर्मल सर के पैर छुने लगी तो दोनों ने पकड़ लिया व किस करने की कोशिश करने लगे। प्रिंसिपल से शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हुई। बाद में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी।

थाने के प्रभारी बोलें- पुलिस कर रही है जांच

एचओडी सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ छात्राओं ने रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा।

अनिता कुमारी, पावापुरी थाने की प्रभारी

प्रिंसीपल बोले- जिलाधिकारी ने जांच टीम का गठन किया

छात्राओं से अश्लील हरकत की शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। विभाग के एचओडी एवं अन्य डॉक्टर से भी उनका पक्ष जाना जाएगा। फिलहाल वे लोग आरोप को बेबुनियाद बता रहे हैं। हालांकि छात्राओं का कहना है कि उन लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न किया है। जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी।

डॉ. अशोक कुमार, प्रिंसिपल कॉलेज

मेडिकल एसोसिएशन भी आंदोलन पर उतरा, दी चेतावनी

मेडिकल छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें होने के बाद पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने मोर्चा खोल दिया। संगठन के लोगों ने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश महासचिव सुरेंद्र कुमार सुमन, उपाध्यक्ष लकी सिन्हा, संगठन प्रभारी कृष्णा कुमारी ने पीड़ित छात्रा से मुलाकात की और उनके इस संघर्ष में साथ देने का ऐलान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दोषी शिक्षकों ने चैम्बर में बुलाकर नशे की हालत में छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, जो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आंतरिक समिति करेगी मामले की जांच

पावापुरी मेडिकल कॉलेज में छात्राओं से अश्लील हरकते होने के मामले में जिला कलक्ट्री की आंतरिक समिति जांच करेगी। आंतरिक समिति में शामिल वरीय उप समाहर्ता मृदुला कुमारी, आईसीडीएस की डीपीओ रीना कुमारी, सहायक निदेशक गायत्री कुमारी, परवलपुर सीडीपीओ शशिकला सिंह और साबरी के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार की टीम मामले की जांच कर सात दिनों में रिपोर्ट देगी। जांच पूरी होने तक आरोपित चिकित्सक और कर्मियों को उनके काम से अलग रखा जाएगा। जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी और उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।