राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ उपंखड के गजपुर, कोयल सहित आस-पास के गांवों में पिछले चार महीनों से चोर गैंग सक्रिय है। इससे लोग परेशान है। रविवार रात्रि को थोरिया में अज्ञात बदमाशों ने तीन सुने मकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजमा दिया। बदमाशों ने मकान से उठाकर एक अलमारी सड़क किनारे एक बिड़ मे डाल दी। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो चोरी की वारदात का पता चला। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने गजपुर पुलिस चौकी में चोरी की वारदात की सूचना दी। पिछले चार महीनों से लगातार हो रही चोरी की वारदात से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने पूर्व में भी केलवाड़ा थाने में रिपोर्ट देकर चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी मगर पुलिस अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी।
कुंभलगढ़ उपखंड के गजपुर पंचायत के थोरिया गांव में एक ही रात में तीन सुने मकानों के ताले तोड़ कर नकदी व ज्लेहरी चुरा ली। ग्रामीणों की सूचना पर गजपुर उप सरपंच खुमसिंह बल्ला मौके पर पहुंचे। इसके बाद गजपुर पुलिस चौकी में चोरी की वारदात की सूचना दी। उप सरपंच खुमसिंह ने बताया कि थोरिया गांव में एक ही रात में तीन सुने मकानों के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर दी। थोरिया निवासी सत्यनारायण खटीक, मुकेश कुमार खटीक, भैरूलाल खटीक के मकानों के ताले तोड़ दिए। ये तीनों ही परिवार के लोग बाहर रहते है। बदमाशों ने तीनों मकान सुने देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक बीड़ में अलमारी पड़ी देखी तो चोरी की वारदात का पता चला। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
गत 19 जनवरी को कोयल गांव में सड़क किनारे कोहिनुर ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ दिया। आवाज आने पर दुकान के पास ही दुकान मालिक सोनु सोनी की जाग हो गई। सोनु अपने मकान से नीचे आया और हल्ला किया तो बदमाशों ने लोहे के सरिए से ताबड़तोड वार दिया। जिससे सोनु के सिर में 11 टांके आए। हालांकि हल्ला करने पर आस-पास के घरों में सौ रहे लोगों की भी जाग हो गई। इसके बाद अज्ञात बदमाश मौक से फरार हो गए। चोरों के प्राणघातक हमले से ग्रामीणों में खौंफ बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार महीनों से क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है मगर पुलिस अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी। ग्रामीणों ने बदमाशों के गिरफ्तार करने की मांग की।
8 दिसम्बर को थोरिया में भैरूजी बावजी मंदिर में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखी दानपेटी से सवा लाख रुपए नकद और चार चांदी के छत्तर चुरा लिए थे। मंदिर से दानपेटी गायब मिली। इसके बाद ग्रामीणों को चोरी की वारदात की सूचना दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहंुच गए। ग्रामीणों ने मंदिर में एवं आस-पास देखा तो बदमाशों ने मंदिर से चोरी गई दानपेटी मंदिर के पीछे के तरफ पड़ी मिली। भैरूजी मंदिर में 250 ग्राम के तीन चांदी के छत्तर, आधा किलो चांदी का छत्तर अाैर दानपेटी को तोड़ कर उसमें रखे करीब एक लाख 25 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इसके अलावा थोरिया के वड़ली वाला भैरूजी मंदिर में में भी चाेरों ने ताला तोड़ा था। उस समय बदमाश चोरी करने में नाकाम रहे। इसके अलावा मकान के बाहर से बाइकें भी चोरी हुई, लेकिन चोरी की वारदातों का आज दिन तक खुलासा नहीं हुआ।
पांच दिन में बदमाशों को नहीं पकड़ा तो आंदोलन की चेतावनी
गजपुर, कोयल सहित आस-पास के गांवों में लगातार हो रही चोरी की वारदात से परशोन ग्रमीणों ने पांच दिन में चोरों को नहीं कपड़ा तो आंदोलन की चेतावनी दी। उपसरंपच खुमसिंह, रामचन्द्र, सोनी, भगवानलाल खटीक, भंवरलनाल मेघवाल, हीरालाल प्रजापत, लक्ष्मीलाल टेलर, देवीलाल जैन, वजे राम गुर्जर, उदयलाल टेलर, उदयलाल सेन, एडवोकेट इन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, नटवरलाल जोशी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। इस संबंध में केलवाड़ा थाने में भी ज्ञापन दिया था मगर अब तक पुलिस एक भी चोरी का खुलास नहीं कर सकी। जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। बदमाश इतने बैंखौंफ हो गए है कि अब प्राणघात हमले करने लग हए है। ग्रामीणों ने पांच दिन में चोरों को नहीं पकड़ने पर आंदोलन की चेतावनी दी।