Thief Caught : लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर चल रही पुलिस हर रोज अलग अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। चोरी के मामले में न्यायालय की पेशी से अनुपस्थिति के बाद स्थायी वारंटी घोषित चार आरोपी कई साल से फरार चल रहे हैं। IPS Manish Tripathi के निर्देश पर केलवा थाना पुलिस ने तलाश करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब उन्हें न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
केलवा थाना प्रभारी ओमसिंह ने बताया कि Lok Sabha Election की आचार संहिता की पालना को लेकर मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चल रहा है। इसके तहत चोरी के मामले में गारिया खेड़ा, मुरड़ा (आमेट) निवासी कन्हैयालाल उर्फ किशन उर्फ कानु (26) पुत्र नाथू भील, जगदीश (24) पुत्र अम्बालाल भील, सुखलाल (28) पुत्र देवीलाल भील और भैरूलाल (29) पुत्र रामलाल भील लंबे समय से फरार चल रहे थे। इनके खिलाफ चोरी का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जहां पर पेशी पर भी आरोपी उपस्थित नहीं हो रहे थे। इस पर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंटी घोषित करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के आदेश जारी किए गए। इस पर एसपी मनीष त्रिपाठी द्वारा केलवा थाना प्रभारी ओमसिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सांवरमल, मोहनलाल, गणपतसिंह, रतनसिंह, कपिल कुमार, प्रद्द्युम्न कुमार की टीम बनाई गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर अलर्ट किए और गहन तलाश शुरू की गई। फिर पुलिस ने गांव में दबिश देकर चारों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब उन्हें एसीजेएम न्यायालय राजसमंद में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
Relmagra Police : 1500 लीटर हथकढ़ शराब की वॉश नष्ट
Rajsamand Police : रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि दामोदरपुरा गांव में पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां पर खेत पर हथकढ़ शराब बनाने के लिए बना रखी 1500 लीटर कच्ची शराब के वॉश को नष्ट किया और भटि्टयों को तोड़ दिया गया। साथ ही मौके से दामोदरपुरा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध किशनसिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत को 20 लीटर हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह अवैध रूप् से गीली लकड़े ले जाते एक कंटेनर को जब्त किया गया। साथ ही धुधका, नुंह, मेवात (हरियाणा) निवासी चालक वसीम पुत्र हकमुद्दीन मुसलमान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर एमवी एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए कंटेनर को गिलूंड पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया। साथ ही कंटेनर में भरी गीली लकड़ी पर कार्रवाई के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा रेलमगरा थाना पुलिस द्वारा पीपली डोडियान निवासी रामसिंह को गिरफ्तार कर 2 पेटी में 96 पव्वे देशी लॉयन शराब के जब्त किए गए। पुलिस ने आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।
Rajsamand Police द्वारा चुनाव को लेकर खास निर्देश
- शहर- देहात में संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को बताएं।
- लाइसेंसी हथियारों को जल्द से जल्द पुलिस थानों में जमा करवाएं।
- शहर या गांवों में कोई प्रलोभन देने के लिए आए, तो उसकी तत्काल सूचना दें।
- कतिपय राजनीतिक दल या प्रत्यारी को वोट देने का दबाव बनाए तो तत्काल सूचना दें।
- जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष 02952-220712 अथवा 100 डायल कर सकते हैं।
- राजसमंद पुलिस को वाट्सएप पर भी सूचना या शिकायत भेज सकते हैं- 8764854100