Threat to Yogi Adityanath : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का मैसेज मुंबई की यातायात पुलिस को मिला है। इसके साथ ही मुंबई से यूपी तक की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। मुंबई की यातायात पुलिस को वाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया, जिसमें धमकी दी गई है कि आदित्यनाथ 10 दिनों की समयावधि में अपने पद से इस्तीफा दें, वरना गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। इस मैसेज में लिखा है कि अगर योगी आदित्य नाथ ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व एनसीपी (अजीत पवार) गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
UP CM Yogi Adityanath : हिंदुस्तान टाइम्स और ईटीवी भारत की रिपोर्ट के मुताबिक धमकी मिलने के बाद मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने उल्हासनगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए एक महिला को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी महिला से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इधर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में चुनावी सभा में शामिल हो सकते हैं। इसके चलते मुंबई से लेकर उत्तरप्रदेश तक सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई और सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी गई है।
UP Police द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 24 साल है और उसका नाम फातिमा खान बताया जा रहा है। वह पड़ोसी ठाणे जिले के उल्हासनगर में परिवार के साथ रहती है। उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फातिमा खान ने इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीएससी कर रखी है। पुलिस द्वारा उसके पूरे पारिवारिक बेकग्राउंड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का प्रथम दृष्टया कहना है कि महिला शिक्षित है, मगर मानसिक रूप से अस्थिर लग रही है। महिला द्वारा मैसेज भेजने के पीछे की मंशा को लेकर गहन तहकीकात में जुटी है। उल्लेखनीय है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी, जिनके गुर्गो के बारे में पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है।
Threat to MP : पप्पू यादव को भी मिली थी धमकी
Threat to MP : निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी के रूप में एक व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली थी। बिहार पुलिस ने शनिवार को धमकी भरा कॉल करने के आरोप में दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश राज्यों की तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है और सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।
CM Yogi Adityanath की सुरक्षा पहले से मजबूत
CM Yogi Adityanath : उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को पहले ही मजबूत कर दिया गया था। अगस्त 2024 में मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 40 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी पुलिसकर्मी को तैनात नहीं करने का फैसला किया था। पीलीभीत में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक कमांडो अचानक बेहोश हो गया था। उसके बाद सुरक्षा में तैनात गार्ड व पुलिस जवानों की फिटनेस की जांच हुई, जिसमें कई जवान व पुलिस अधिकारी फायरिंग में फेल साबित हुए, जिन्हें हटा दिया गया और नए पुलिस जवान व अधिकारी लगाए गए हैं। प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी), से वीआईपी सिक्योरिटी में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल दोनों शामिल हैं. पुरुष सुरक्षाकर्मियों के पास कम से कम 168 सेमी की ऊंचाई होनी चाहिए और अर्हता प्राप्त करने के लिए 25 मिनट के भीतर 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए और 14 मिनट के भीतर 2.4 किमी दौड़ पूरा करना चाहिए। इस तरह योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय पहले से अलर्ट है। साथ ही धमकी मिलने के बाद अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।