01 3 https://jaivardhannews.com/three-accused-arrested-for-stealing-cash-and-silver-jewelery-from-sardulkheda-bhairuji-temple/

सार्दुलखेड़ा गांव में भैरूजी मंदिर का ताला तोड़ कर नकदी और चांदी चुराने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो चोरी करना कबूल किया।

राजनगर थाना क्षेत्र में एक नवंबर की रात सार्दुल खेड़ा भेरूजी मंदिर का ताला ताेड़ कर नकदी और चांदी के जेवर चुराने के आराेप में मंगलवार को पुलिस ने तीन आराेपियाें काे गिरफ्तार किया। आराेपियाें ने माेरचणा और बाेरज का खेड़ा मंदिर से भी जेवर व नकदी चाेरी करना कबूला है। थानाधिकारी डाॅ. हनुवंत सिंह ने बताया कि सार्दुल खेड़ा राजनगर निवासी राजू पुत्र लेहरू गमेती, दुर्गा पुत्र मांगीलाल भांबी व राजू पुत्र हजारी रेगर को भेरूजी मंदिर का एक नवंबर रात काे ताले तोड़ कर चांदी के तीन मुकुट व दान पेटी का ताला तोड़ रुपए चुराकर ले जाने के आराेप में गिरफ्तार किया।

आराेपियाें ने बोरज खेड़ा मंदिर से चांदी का छतर व नकदी, मोरचना में हनुमानजी मंदिर के पीछे से एक फैक्ट्री से डीजल चोरी व मोरचणा बस स्टैंड से दो मोटर साइकिल चोरी करना भी कबूला है। आराेपियाें काे एएसआई वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश चंद्र, नारायणलाल व कृष्णकांत ने गिरफ्तार किया।