एक सास के रोज-रोज के तानों से तंग आकर एक बहुत ने सास को पीटपीट कर मार डाला। हत्या करते लोगों ने उसे देख लिया। फिर उसने उनसे भी मारपीट कर दी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुुंची पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया।
सास के तानों से तंग आकर एक बहू ने अपनी सास को डंडे व फावड़े से इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे जब घर आए तो दादी की हालात देख पुलिस को सूचना दी । लूणी पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। हालांकि बहू को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लूणी थाना इलाके के उतेसर गांव में 60 वर्षीय सास के सिर पर फावड़े के डंडे से चेहरे व सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बाबू देवी घर में अकेली थीं, परिवार के बाकी लोग खेत में काम करने गए हुए थे। बाबू देवी कपड़े धो रही थीं, तब बहू रेखा वहां आई और आते ही फावड़े के डंडे से बाबू देवी के चेहरे व पर वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया। उसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। इसके बाद जब बच्चे स्कूल से घर पहुंचे तो दादी मृत हालत में मिली।
रेखा की शादी ढाई साल पहले पटवारी रमेश के साथ हुई थी। रमेश धुंधाड़ा गांव में कार्यरत है। पिछले सात माह से पारिवारिक कारणों के चलते वो पति से अलग रह रहीं थी। मंगलवार देर शाम रेखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूणी थाने के सब इंस्पेक्टर शिव सिंह ने बताया कि उतेसर गांव की रहने वाली बाबू देवी पत्नी गणपतराम जाट की हत्या उनकी बहू रेखा पत्नी रमेश ने कर वारदात स्थल पर हथौड़ी व कुल्हाड़ी भी मिले हैं। सास की हत्या करने वाली बहू ने फावड़े के डंडे से सिर व चेहरे पर अनगिनत वार किए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि हत्या किस हथियार से की गई थी।
लोगों ने बहू को पकड़ा, मारपीट की कोशिश भी की
जानकारी अनुसार सास की हत्या के बाद बहू को आसपास के लोगों ने देख लिया। उसे पकड़ा तो मारपीट करने की भी कोशिश की गई। लेकिन समय रहते पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और रेखा को गिरफ्तार कर लिया।
अकेली रहती थी बहू
ढाई साल से बहू रेखा अकेले रहती थी। उसका पति अलग रहता व सास अन्य बेटों के साथ रहती थी। एक ही ढाणी में अलग मकान में रेखा रह रही थी। पुलिस का कहना है कि घटना वाले दिन ऐसा क्या हुआ जिस पर रेखा इतना आवेश में आ गई यह उससे पूछताछ के दौरान सामने आएगा फिलहाल सास बाबू देवी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।