उदयपुर में 2 व्यापारी को हत्या की धमकी में जिसका फोटो भेजा, वह पहुंच गया थाने और चौंक गई पुलिस

ByJaivardhan News

Jul 21, 2022 #jaivardhan news, #jaivardhan news rajsamand, #jayavardhan news, #jayavardhan news rajsamand, #jayvardhan news, #jila rajsamand, #kanhaiyalal udaipur video, #live rajsamand, #mewar news, #MP Dr. Kirodilal meena, #MP kirodilal meena murder alert, #rajsamand jila, #rajsamand news, #udaipur curfew news today, #udaipur hatyakand viral video, #Udaipur Kanhaiyalal Murder, #Udaipur killing, #udaipur killing in hindi, #udaipur killing real video, #udaipur killing viral full video, #udaipur killing viral video link, #udaipur murder case, #Udaipur murder LIVE, #udaipur news, #udaipur news today, #udaipur news today internet, #udaipur news video, #Udaipur Tailor Killing, #Udaipur tailor murder, #udaipur video of killing download, #udaipur video tailor, #udaipur video viral video, #उदयपुर की घटना, #उदयपुर बंद, #उदयपुर मर्डर, #उदयपुर मर्डर केस, #उदयपुर मर्डर केस video, #उदयपुर में तालीबानी हमला, #उदयपुर हत्याकांड वीडियो, #कन्हैया की तरह सांसद को हत्या की धमकी, #जयवर्द्धन लाइव, #जयवर्द्धन लाइव न्यूज, #जयवर्धन न्यूज़, #जयवर्धन न्यूज़ राजसमंद, #डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, #तालीबानी हमला, #राजसमंद कांकरोली की ताजा खबर, #राजसमंद न्यूज, #राजसमंद लाइव न्यूज, #राजस्थान राजसमंद न्यूज़, #सांसद किरोड़ीलाल मीणा, #सांसद को धमकी
Udaipur Murder updates in rajsamand 1 https://jaivardhannews.com/udaipur-kanheailal-sahu-murder/

28 जून को कन्हैयालाल साहू की नृशंस हत्या के बाद दहशत के साए में चल रहे उदयपुर शहर में फिर दो व्यापारियों को काटने की वाट्सएप पर धमकी के बाद पुलिस के साथ देश की खुफियां एजेंसियां भी अलर्ट हो गई। खास बात यह है कि व्यापारियों को वाट्सएप में धमकी दी गई थी, उसमें जिसका फोटो वायरल हुआ था, वह उदयपुर का ही रहने वाला है और वह खुद वायरल फोटो देखकर उदयुपर के धानमंडी पुलिस थाने पर पहुंच गया। इससे पुलिस ने एक बारगी राहत ली, मगर खुफियां एजेंसियों के लिए चिंता बढ़ा दी है।

पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में यही सामने आया है कि कन्हैयालाल साहू की हत्या के मामले में गिरफ्तार रियाज और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपी के पाकिस्तान के आतंकी संगठन से संपर्क होने की बात भी सामने आई। इससे पुलिस द्वारा बताया गया कि आम लोगों में डर व दहशत का माहौल उत्पन्न करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए यह धमकियां दी जा रही है। पुलिस ने व्यापारियों के साथ आमजन को भी सतर्क, सावधान रहने और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की खास अपील की है।

कन्हैयालाल जैसा हश्र करने की मिली थी धमकी

दरअसल धानमंडी थाना इलाके में 4 दिन पहले एक रेडीमेड व्यापारी और एक हेयर ड्रेसर्स को व्हाट्सएप्प के जरिये धमकी मिली। इसमें विदेशी नम्बर से दोनों को एक फोटो भेजा गया। मैसेज में लिखा कि तुम्हारा भी हश्र कन्हैया लाल जैसा ही होगा। तुम्हारी रेकी चल रही है और ये फोटो वाला युवक तुम्हारे आसपास ही है। धमकी का स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद युवक खुद पुलिस के पास पहुंचा।

उदयपुर कन्हैया की तरह सांसद किरोड़ीलाल मीणा को हत्या की धमकी, जांच एजेंसिंयों में हड़कंप

एसपी बोले- दहशत के लिए थी भभकी

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि फ़ोटो वाले युवक का आरोपियों या धामकीबाजों से कोई कनेक्शन नहीं है। ये सिर्फ दहशत फैलाने के उद्देश्य से भभकियां दी जा रही है। एसपी ने बताया कि उदयपुर में धमकियों के मामले में अगल अगल थानों में मुकदमे दर्ज हुए है। शर्मा ने बताया कि अब तक कुल 36 लोगों को गिरफ्तार जा चुका है। एसपी ने आमजन से अपील की है कि कोई व्यक्ति बेवजह किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देवे और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे या कोई मैसेज आए, तो तत्काल पुलिस को बताएं, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सकें।