Crime news शहर से लेकर देहात में वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से आए दिन वाहन चोर हो रहे हैं। राजसमंद शहर से लेकर गांव ढाणियों में पिछले चार साल में कई वाहन चोरी हुए। आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। शातिर बदमाश दिनदहाड़े ही प्रमुख चौराहों व कॉलोनियों में घरों के बाहर खड़ी बाइक चुराकर ले जा रहे हैं। कई मामलों में सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। इसके बावजूद आरोपी पकड़ से दूर हैं। स्थिति यह है कि दो महीने में शहर में बाइक चोरी की 35 घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ ही घटनाओं की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जबकि अधिकांश को महज परिवाद में रखा हैं। प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से अधिकांश घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका है।
शहर के द्वारकेश चौराहा पर कपड़ा शोरूम के बाहर खड़ी बाइक शातिर बदमाश चुराकर ले गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फतहपुरा निवासी देवेंद्रनाथ ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई कि लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक शातिर चोर नजर आया। उसने कुछ देर बाइक की रैकी की। इसके बाद काफी देर तक किसी अन्य चाबी से लॉक तोड़कर बाइक चुराकर ले जाता दिख रहा हैं। घटना को लेकर कांकरोली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
Crime News : सीसीटीवी फुटेज भी मिले, बदमाश नहीं
शातिर आरोपी पहचान छुपाने के लिए चेहरे को रुमाल या साफी आदि से ढंककर आते हैं और दिनदहाड़े प्रमुख चौराहों व कॉलोनियों से चंद मिनटों में ही बाइक चुराकर फरार हो जाते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में बीते दो महीनों में बाइक चोरी की 35 घटनाएं हो चुकी हैं।
Vehicle Theft : चोरियों का नहीं लगा सुराग
केस.1: द्वारकेश चौराहा के पास स्थित अश्विराज राजपुती परिधान के सामने से 11 अप्रैल 2023 फतहपुरा निवासी देवेंद्रनाथ की बाइक को अज्ञात शातिर चोर चुराकर ले गए। घटना को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा हैं।
केस.2 : 24 फरवरी रात्रि को हाउसिंग बोर्ड कांकरोली निवासी राकेश माली पुत्र नाथुलाल माली बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ ही देर बाद जब वापस आए तब तक घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। घटना को लेकर कांकरोली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
Theft Vehicle : तीन साल में चोरी हुए वाहन
वर्ष वाहन बरामद
2021 293 73
2022 265 70
2023 243 52
2024 35 0
Police अधिकांश घटनाओं में दर्ज नहीं करती FIR
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हर दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। अधिकांश मामलों में पीड़ित की रिपोर्ट के बावजूद चोरी की एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही हैं। अधिकांश रिपोर्ट को महज परिवाद में रख लिया जाता है। ऐसे में अधिकांश मामलों में आरोपी पुलिस के हाथ तक नहीं लग पा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि जिले भर के संदिग्ध वाहन चोर गिरोह के बदमाशों पर लगातार नजर रखते हुए जल्द पकड़ा जाएगा।
पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनके खुलासे को लेकर पुलिस टीम जुटी हुई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइकों की बरामदगी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं आमजन को बचाव के लिए सजगता बरतनी चाहिए। वर्ष 2023 में 57 प्रतिशत की रिकवरी कर चुके हैं।
शिवलाल बैरवा, एएसपी राजसमंद