दिन में सूने घरों की रैली कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके कब्जे से एक बाइक और साेने-चांदी के जेवरात बरामद किए। आरोपी कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
चारभुजा पुलिस ने नकबजनी और चोरी के तीन मामलों में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सूने घरों की दिन में रैकी करता था। इसके बाद रात को तोले तोड़कर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक और सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए है।
थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि भीम थाना क्षेत्र के थानेटा निवासी टीकम सिंह (21) पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत को चोरी और नकबजनी के आरोप में गिरफ्तार किया। थाना सर्किल में बढ़ती नकबजनी और चोरी की वारदातों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया। टीम ने मशक्कत कर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 30 अक्टूबर को जनावद गांव में मंजुदेवी पत्नी सोहनलाल वैष्णव के सूने मकान से ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने सहित नकदी चोरी की थी। इसी तरह 6 नवंबर को जनावद गांव में भैरूसिंह पुत्र कालुलाल के मकान से गहने और 21 अक्टूबर को लांबोडी गांव में धर्मेश पुत्र रामजी की बाइक चोरी की थी। आरोपी से चोरी की बाइक सहित गहने बरामद किए गए। गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी भवानी शंकर, सहायक उप निरीक्षक जसवंत सिंह, एचसी गोविंद सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, पर्वत सिंह और लक्ष्मण सिंह शामिल थे।